झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, कार्यालय सैनिटाइज करने का निर्देश जारी - रांची में कर्मचारी

सचिवालय के आलावा कई सरकारी विभाग, स्कूल, कॉलेज-विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमित हैं. हर क्षेत्र में इस महामारी का प्रकोप देखा जा रहा है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल में भी कोरोना का कहर बरपा है. 6 कर्मचारी एकेडमिक काउंसिल कार्यालय के कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं.

6 employees of Jharkhand Academic Council corona  infected in ranchi
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 16, 2021, 10:36 PM IST

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल के 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं. कुछ कर्मचारियों की रिपोर्ट आना अभी भी बाकी है. आशंका जताई जा रही है कि कार्यालय में कई कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

ये भी पढ़ें-रांची से इलाज के लिए लोहरदगा लाए जाएंगे मरीज, स्वास्थ्य व्यवस्था को किया जाएगा बेहतर- वित्त मंत्री

हर क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप

कोरोना वायरस से अब कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है. सचिवालय के आलावा कई सरकारी विभाग, स्कूल, कॉलेज-विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमित हैं. हर क्षेत्र में इस महामारी का प्रकोप देखा जा रहा है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल में भी कोरोना का कहर बरपा है. 6 कर्मचारी एकेडमिक काउंसिल कार्यालय के कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही कई कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश जारी किया गया है. संभवत संक्रमितों की संख्या और बढ़ेगी. कुछ कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट अभी भी आना बाकी है. जैक कार्यालय को सैनिटाइज करने का निर्देश जारी किया गया है.

भयावह हो चुका कोरोना

जैक की ओर से फिलहाल विभिन्न परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर काम चल रहा है. ऐसे में फाइलों में कई अपडेट करने बाकी हैं. कोरोना महामारी का प्रकोप इस कार्यालय में कई काम को बाधित कर रहा है. मामले को लेकर जैक अध्यक्ष अरविन्द प्रसाद सिंह ने कहा कि जल्द ही पूरे कार्यालय को सैनिटाइज कर लिया जाएगा. इसके बाद फाइलों का निपटारा धीरे-धीरे होगा. रांची में कोरोना का प्रकोप भयावह होता जा रहा है. किसी भी अस्पताल में बेड खाली नहीं है. अन्य बीमारी होने पर भी लोग अस्पताल में बेड के अभाव में जान गवां रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details