रांची: राजधानी रांची से पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी जामताड़ा से आकर रांची में ठिकाना बनाकर रह रहे थे. साइबर अपराधियों के पास से एटीएम स्कीमर डिवाइस, 15 मोबाइल फोन, 32 सिम कार्ड, दो कार, 7 एटीएम कार्ड और करीब 50,000 नकद रुपये बरामद किए गए हैं.
रांची पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई सामान बरामद - जामताड़ा में साइबर अपराधी
रांची पुलिस ने जामताड़ा से आकर रांची में रह रहे 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधियों के पास से 50,000 रुपये समेत कई सामान बरामद किए गए हैं.
ये भी पढे़ं:दुष्कर्म की वजहों के आंकड़े जुटा रही झारखंड पुलिस, डेटा के हिसाब से रणनीति करेगी तैयार
गिरफ्तार अपराधियों में जामताड़ा निवासी रवि कुमार मंडल, कंचन मंडल, विष्णु कुमार मंडल, पंकज कुमार मंडल, सलीम अंसारी और अमित कुमार राम शामिल है. पकड़े गए अपराधियों ने बताया है कि यह यूपीआई, एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट सहित अन्य ऐप के माध्यम से साइबर फ्रॉड करते हैं. इसके अलावा स्कीमर डिवाइस से एटीएम का क्लोन तैयार कर लोगों के खातों से पैसे उड़ाते थे. छापेमारी टीम में साइबर सेल डीएसपी यशोधरा, सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार, सब इंस्पेक्टर अभय कुमार, अनिल कुमार पंडित सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.