झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लूट की योजना बना रहे 6 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद - Jharkhand news

रांची पुलिस (Ranchi Police) ने अपराधी की योजना बना रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया है (6 criminals planning robbery arrested). इनके पास से हाथियार और कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार ये किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे.

6 criminals planning robbery arrested
6 criminals planning robbery arrested

By

Published : Sep 3, 2022, 7:01 PM IST

रांची:राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों में लूटपाट करने वाला एक बड़ा गिरोह पुलिस के गिरफ्त में आया है (6 criminals planning robbery arrested). इस गिरोह के आधा दर्जन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से कई हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर रांची पुलिस ग्रामीण और शहरी इलाकों दोनो में छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों को लेकर रविवार को पुलिस खुलासा करेगी.


रांची के ग्रामीण इलाकों में हाल के दिनों में कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया था, लूट और छिनतई के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने एक टीम का गठन कर लूटपाट करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया था. इसी सूचना पर हेड क्वार्टर डीएसपी 2 के नेतृत्व में बनी एक टीम अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी. इसी बीच सूचना मिली की नगड़ी इलाके में कुछ अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने फिराक में हैं. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने अपराधियों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

मिली जानकारी के अनुसार अभी तक कुल 6 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. इनके पास से दो पिस्तौल और कई कारतूस बरामद किए गए हैं. पूछताछ में अपराधियों ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने हाल के दिनों में बंधन बैंक के कर्मचारी सहित कई लोगों से लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल रांची पुलिस की रेड अभी भी जारी है पूरे मामले में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी जाएगी.

रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से कई शातिर अपराधी हैं. फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है, अगर उनमें कोई निर्दोष होगा तो उसे छोड़ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details