रांची: झारखंड में दो चरणों का चुनाव हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान गुरुवार को होगा. इस दौरान 17 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन 17 सीटों पर लगभग 56 लाख मतदाता हैं. तीसरे चरण में कुल 309 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, शिक्षा मंत्री नीरा यादव और जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होगा.
- तीसरे चरण में 17 सीटों पर मतदान
- कुल 309 प्रत्याशी
- 32 महिला प्रत्याशी
- कुल मतदाता 56,18,267
- पुरुष मतदाता 29,37,976
- महिला मतदाता 26,80,205
- थर्ड जेंडर मतदाता 86
- नए मतदाता 1,44,153
- कुल मतदान केंद्र 7016
विधानसभा | प्रत्याशी |
कोडरमा | 17 |
बरकट्ठा | 20 |
बरही | 14 |
बड़कागांव | 23 |
रामगढ़ | 25 |
मांडू | 22 |
हजारीबाग | 15 |
सिमरिया | 18 |
धनवार | 14 |
गोमिया | 15 |
बेरमो | 20 |
ईचागढ़ | 31 |
सिल्ली | 15 |
खिजरी | 14 |
रांची | 12 |
हटिया | 22 |
कांके | 12 |
कोडरमा विधानसभा सीट
कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 3,39,865 हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 1,77,739 और महिला मतदाता 1,62,122 हैं. इस सीट पर कुल 17 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. कोडरमा में बीजेपी की नीरा यादव और आजसू के शालिनी गुप्ता के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर 2005, 2009 में आरजेडी की अन्नपूर्णा देवी और 2014 में बीजेपी की नीरा यादव का कब्जा रहा.
बरकट्ठा विधानसभा सीट
बरकट्ठा विधानसभा में 3,38,072 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 1,77,480 और महिला मतदाता की संख्या 1,60,587 है. बरकट्ठा में 20 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के जानकी प्रसाद यादव और आरजेडी के मोहम्मद खालिद खलील के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 और 2009 में बीजेपी के चितरंजन यादव और अमित कुमार यादव की जीत हुई. वहीं, 2014 में जेवीएम के जानकी प्रसाद यादव ने जीत दर्ज की थी.
बरही विधानसभा सीट
बरही विधानसभा में 2,87,477 वोटर्स हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,51,024 और महिला मतदाता 1,36,452 हैं. इस सीट पर 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. बरही में कांग्रेस के उमाशंकर अकेला और बीजेपी के मनोज कुमार यादव के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005, 2014 में कांग्रेस की टिकट पर मनोज कुमार यादव की जीत हुई थी. वहीं, 2009 में बीजेपी की टिकट पर उमाशंकर अकेला ने जीत दर्ज की थी.
बड़कागांव विधानसभा सीट
बड़कागांव विधानसभा में 3,40,095 मतदाता हैं. जिनमें 1,80,506 पुरुष मतदाता और 1,59,589 महिला मतदाता है. इस सीट से 23 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी के लोकनाथ महतो, आजसू के रौशन लाल चौधरी और कांग्रेस की अंबा प्रसाद के बीच. इस सीट पर 2005 में बीजेपी की टिकट से लोकनाथ महतो और 2009, 2014 में कांग्रेस की टिकट पर योगेंद्र साव और निर्मला देवी ने जीत दर्ज की.
रामगढ़ विधानसभा सीट
रामगढ़ विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3,13,021 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,64,227 और महिला मतदाता 1,48,792 हैं. 25 प्रत्याशी इस सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं. रामगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी के रणंजय कुमार, कांग्रेस की ममता देवी और आजसू की सुनीता चौधरी के बीच. इस सीट पर पिछले तीन चुनाव से आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी का कब्जा रहा है.
मांडू विधानसभा सीट
मांडू विधानसभा में 3,86,229 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता 2,03,745 और महिला मतदाता 1,82,156 हैं. इस सीट से 22 प्रत्यशी मैदान में हैं. मांडू विधानसभा में एक ही परिवार के तीन भाई के बीच मुकाबला है. बीजेपी से जय प्रकाश भाई पटेल, जेवीएम से चंद्रनाथ भाई पटेल और जेएमएम से राम प्रकाश भाई पटेल के बीच. 2005 में जेडीयू की टिकट पर खिरू महतो और 2009, 2014 में जेएमएम की टिकट पर टेकलाल महतो और जय प्रकाश भाई पटेल का कब्जा इस सीट पर रहा.
हजारीबाग विधानसभा सीट
हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में 3,83,643 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 2,01,486 और महिला मतदाता 1,82,156 हैं. इस सीट पर कुल 15 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें बीजेपी के मनीष जायसवाल और कांग्रेस के रामचंद्र प्रसाद के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005, 2009 में इस सीट पर कांग्रेस के सौरभ नारायण सिंह ने जीत दर्ज की. वहीं, 2014 में बीजेपी के मनीष जायसवाल ने जीत दर्ज की.
सिमरिया विधानसभा सीट
सिमरिया एससी सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में 3,28,819 मतदाता है. इनमें पुरुष मतदाता 1,73,207 और महिला मतदाता 1,55,612 हैं. सिमरिया से कुल 18 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस सीट पर बीजेपी के किशुन कुमार दास, जेवीएम के रामदेव सिंह भोगता और कांग्रेस के योगेंद्रनाथ बैठा के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में बीजेपी की टिकट पर उपेंद्रनाथ दास और 2009, 2014 में जेवीएम के टिकट पर जय प्रकाश सिंह भोगता और गणेश गंझू ने जीत दर्ज की.