झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

NCB के आगे फेल हो गया तस्करों का जुगाड़, 5 तस्करों के साथ 56 किलो गांजा बरामद

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रांची में पांच नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नशे के कारोबारियों के पास से 56 किलो गांजा भी बरामद किया गया है.

56 किलो गांजा बरामद

By

Published : Oct 26, 2019, 11:05 PM IST

रांची: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने राजधानी रांची में नशे के कारोबारियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पांच नशे के सौदागरों को धर दबोचा है. गिरफ्तार नशे के कारोबारियों के पास से 56 किलो गांजा भी बरामद किया गया है. गांजे की यह खेप स्कार्पियो वाहन में छुपा कर ले जाया जा रहा था.

देखिए पूरी खबर

कार के पार्ट-पार्ट में था गांजा
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को जानकारी मिली थी कि ओडिशा से गांजा तस्करों का एक बड़ा गिरोह झारखंड के रास्ते गांजे की एक बड़ी लेकर जाने वाला है. ब्यूरो को यह भी जानकारी मिली थी कि इस खेप को बिहार के वैशाली ले जाया जाना है. सूचना पर ब्यूरो की टीम ने राजधानी रांची के वैसे इलाके जहां से गुजर कर बिहार जाने के रास्ते हैं उन रास्तों में कड़ी निगरानी रखी थी. इस काम में उन्हें रांची पुलिस भी मदद कर रही थी. नामकुम थाना क्षेत्र में ब्यूरो और रांची पुलिस की टीम लगातार नजर रखे हुए थे.

इसी दौरान काले रंग के एक स्कॉर्पियो से कुछ लोग पुलिस की चेकिंग से बचकर निकलने की कोशिश करते हुए धर दबोचे गए. स्कॉर्पियो की तलाशी लेने के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और पुलिस की टीम को कुछ हाथ नहीं लगा. इस दौरान ब्यूरो की टीम को लगा कि उनकी पूरी मेहनत बेकार हो गई. शायद तस्कर किसी और रास्ते बिहार जा चुके हैं, लेकिन इसी बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रभारी नरेश सिंह को कार की अंदरूनी बनावट को देखकर शक हुआ, जब उन्होंने अंदरूनी बनावट के एक हिस्से को खींचा तो वह पूरी तरह से बाहर निकल आया और उसके अंदर का दृश्य देखकर वे लोग चौक गए, क्योंकि कार के अलग-अलग हिस्से में आधे-आधे किलो का गांजा छुपाया हुआ था.

ये भी पढ़ें:आयुष्मान भारत से जुड़ा लौहनगरी का EYE अस्पताल, CM ने दिया 5 लाभुकों को आयुष्मान कार्ड

56 केजी गांजा बरामद
जैसे ही कार के अंदर छुपाया हुआ गांजा दिखा. पुलिस ने तुरंत पांचों तस्करों को हिरासत में ले लिया. कार की तलाशी के दौरान पूरी कार में छुपाकर रखे गए 56 केजी गांजा बरामद किया गया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अनुसार गांजा के बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रुपये है. स्कॉर्पियो से 56 केजी गांजा वैशाली सप्लाई किया जाना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details