झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

डायन के आरोप में 55 वर्षीय महिला की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

dayan hatya case
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 28, 2021, 3:03 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 4:17 PM IST

14:56 March 28

डायन के नाम पर महिला की हत्या

देखें पूरी खबर

रांचीः ग्रामीण इलाकों में डायन के नाम पर महिलाओं की हत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. डायन हत्या के लिए बदनाम रांची के लापुंग इलाके में 55 वर्षीय महिला को डायन करार देकर गांव वालों ने ही पत्थर और डंडों से पीट-पीटकर मार डाला.

ये भी पढ़ें-BDO समेत 14 लोगों पर दर्ज होगी प्राथमिकी, मनरेगा में 45 लाख रुपये गबन करने का आरोप

क्या है पूरा मामला

लापुंग थाना क्षेत्र के लोधमा गांव की रहने वाली 55 वर्षीय महिला को डायन बिसाही के आरोप में गांव वालों ने ही पीट-पीटकर मार डाला. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि लोधमा गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों ने महिला की बड़ी ही बेरहमी के साथ उनके घर में घुसकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को शनिवार की देर रात अंजाम दिया गया. हालांकि, पुलिस तक मामला ना पहुंचे इसकी हर संभव कोशिश ग्रामीणों ने की लेकिन रविवार की दोपहर चौकीदार के माध्यम से पुलिस को मामले की जानकारी मिली जिसके बाद लापुंग थाने की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

महिला करती थी झाड़-फूंक

मिली जानकारी के अनुसार, महिला गांव में झाड़ फूंक का काम किया करती थी. कई लोग जब बीमार पड़ते थे तब उसके पास झाड़-फूंक के लिए जाते थे. इस बीच महिला के गांव में ही रहने वाला एक बच्चा लगातार बीमार पड़ रहा था. बच्चे के परिवार वालों को शक था कि महिला की वजह से ही वह बीमार पड़ रहा है. मामले को लेकर बच्चे के परिवार ने कई बार महिला को गांव में झाड़-फूंक करने से मना भी किया था. इस बीच बच्चे की तबीयत थोड़ी ज्यादा खराब हुई तो आक्रोशित परिवार ने देर रात महिला की बड़ी ही बेरहमी के साथ डंडों और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-रांची के कांके में गजराज का टेरर, युवक को सूड़ में उठाकर पटका, कई घरों को रौंदा

हिरासत में तीन 

रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि मामले में तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. अंधविश्वास की वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है और जो लोग भी इस कांड में शामिल हैं सबको गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Mar 28, 2021, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details