रांची:कोरोना महामारी का कहर जारी है. रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी की कोरोना से निधन के बाद धनबाद रेल मंडल के डीसीएम की भी कोरोना के कारण मौत हो गई. रेलवे में इसे लेकर खौफ का माहौल है. रांची रेल मंडल में भी कर्मचारी और अधिकारी मिलाकर 50 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं.
रांची रेल मंडल में 50 लोग कोरोना संक्रमित
रांची रेल मंडल की बात करें तो 50 से अधिक ऐसे कर्मचारी-अधिकारी हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं और संक्रमण का खतरा लगातार इस रेल मंडल में भी बढ़ रहा है. कुछ दिन पूर्व ही रांची रेल मंडल के परिचालन विभाग के वरीय अधिकारी सह सीपीआरओ नीरज कुमार कोरोना संक्रमित हुए थे. हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है .सीनियर डीईईजी, सीनियर डीएसएम, सीनियर डीएमई और भी कई अधिकारी-कर्मचारी मिलाकर 50 लोग कोरोना से फाइट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-रांची में 15 नवंबर से राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ, किया गया विशेष कैंप का आयोजन