रांची: प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के दो-दो और एक निर्दलीय विधायक समेत तीन पूर्व नौकरशाहों ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में जेएमएम के विधायक कुणाल षाड़ंगी, जेपी पटेल, कांग्रेस के सुखदेव भगत, मनोज यादव और नौजवान संघर्ष मोर्चा के विधायक भानु प्रताप शाही ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसके साथ ही इस मौके पर राज्य के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय और दो पूर्व आईएएस अधिकारी आरपी सिन्हा और सुचित्रा सिन्हा ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में हुए इस मिलन समारोह में सभी लोगों ने पार्टी की राष्ट्रवाद और विकास की नीति पर आस्था जताई. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तमाम लोगों ने अपने इलाके और राज्य के विकास के लिए बीजेपी का दामन थामा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी संसद में पारित कानून को कश्मीर में लागू कराने में सफल हुई है 370, 35 ए की समाप्ति के बाद अब जम्मू कश्मीर के लोग भी वहां आम नागरिक की तरह सकेंगे.
सबने जताई बीजेपी की नीति पर आस्था
इस मौके पर सो सुखदेव भगत ने कहा कि राष्ट्रवाद में विकास समाहित है और इसी सिद्धांत को अपनाने के लिए उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अपने कार्यकाल के दौरान को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि यह सही नहीं होगा. वहीं मनोज यादव ने अनुशासन में रहकर पार्टी के लिए काम करने को बात कही, जबकि भानु प्रताप देश ने कहा कि सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी रहे. शाही ने कहा कि यह भी चर्चा है कि उनके खिलाफ मुकदमा है इसलिए वह बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मौजूदा दौर में जो संघर्ष करेगा उसी के खिलाफ मुकदमे दर्ज होंगे. शाही ने कहा कि अब तक बीजेपी की झोली में भवनाथपुर विधानसभा सीट नहीं आई है, लेकिन इस बार यह रिकॉर्ड मतों से बीजेपी के पास जाएगी.
ये भी पढे़ं:बैंकों की हड़ताल से कोल्हान में 500 करोड़ का कारोबार प्रभावित, परेशान रही आम जनता
वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि यह उनके लिए पार्टी में शामिल होना नहीं बल्कि घर वापसी जैसा है. षाड़ंगी ने कहा कि उनके पिता दिनेश षाड़ंगी और परिवार को बीजेपी ने एक पहचान दी है और जनता ने उन्हें मौका देकर विधायक बनाया. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताया. इसके साथ ही कहा कि वह वहां के स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो के नेतृत्व में काम करेंगे. वहीं, लोकसभा चुनाव के दौरान ही बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे मांडू के विधायक जेपी पटेल ने कहा कि लोग बराबर यह सवाल पूछ रहे थे कि वह बीजेपी कब ज्वाइन करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके नाम में जेपी पहले से है और अभी बी भी जुड़ गया है तो वह अब बीजेपी ही हैं.
बीजेपी नेता कुणाल षाड़ंगी