झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हिंदपीढ़ी में मिले 5 नए कोरोना के मरीज, 72 घंटे के लिए सील हुआ पूरा इलाका - हिंदपीढ़ी में 5 कोरोना मरीज

हिंदपीढ़ी इलाके से करोना के पांच नए पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. इस दौरान किसी भी हाल में किसी को बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है.

5 new corona patients from Hindpiri ranchi
डीसी राय महिमापत रे

By

Published : Apr 9, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 2:39 PM IST

रांची: राजधानी के हिंदपीढ़ी इलाके से करोना के पांच नए पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. इस दौरान किसी भी हाल में किसी को बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है. वहीं, अगर बहुत जरूरी हुआ तो उसके लिए जिला प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर 8434086928 जारी किया है, जिस पर फोन किया जा सकता है.

देखिए पूरी खबर

जिले के डीसी राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता और एसडीओ लोकेश मिश्रा ने गुरुवार को गुरुनानक स्कूल में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जंहा डीसी राय महिमापत रे ने जानकारी दी कि हिंदपीढ़ी इलाके से जो 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वह हिंदपीढ़ी में मिली दूसरी कोरोना पॉजिटिव महिला के परिवार के सदस्य हैं. हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि हिंदपीढ़ी से मिली दूसरी पॉजिटिव महिला मरीज किसके संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुई है. वहीं, डीसी ने सभी से मास्क लगाने का आग्रह भी किया है. इसके साथ ही हिंदपीढ़ी इलाके में सभी लोगों के स्क्रीनिंग किए जाने की बात कही है.

ये भी पढे़ं:विधायक ढुल्लू महतो की मुश्किलें बढ़ी, हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका की खारिज

बता दें कि झारखंड में अब तक कोरोना वायरस के 13 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इन 13 मरीजों में से 7 मरीज राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के हैं. इसमें पांच पॉजिटिव मरीज की बुधवार को पुष्टि हुई है, जो हिंदपीढ़ी से मिली दूसरी कोरोना पॉजिटिव महिला के परिवार के लोग हैं. इससे पहले हिंदपीढ़ी से ही झारखंड में पहली कोरोना पॉजिटिव मलेशियन महिला मिली थी.

Last Updated : Apr 9, 2020, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details