रांची: राजधानी के हिंदपीढ़ी इलाके से करोना के पांच नए पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. इस दौरान किसी भी हाल में किसी को बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है. वहीं, अगर बहुत जरूरी हुआ तो उसके लिए जिला प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर 8434086928 जारी किया है, जिस पर फोन किया जा सकता है.
जिले के डीसी राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता और एसडीओ लोकेश मिश्रा ने गुरुवार को गुरुनानक स्कूल में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जंहा डीसी राय महिमापत रे ने जानकारी दी कि हिंदपीढ़ी इलाके से जो 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वह हिंदपीढ़ी में मिली दूसरी कोरोना पॉजिटिव महिला के परिवार के सदस्य हैं. हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि हिंदपीढ़ी से मिली दूसरी पॉजिटिव महिला मरीज किसके संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुई है. वहीं, डीसी ने सभी से मास्क लगाने का आग्रह भी किया है. इसके साथ ही हिंदपीढ़ी इलाके में सभी लोगों के स्क्रीनिंग किए जाने की बात कही है.