झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: जेवर कारोबारी विपिन हत्याकांड का खुलासा, 5 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार - जेवर कारोबारी विपिन प्रसाद

रांची में जेवर कारोबारी विपिन प्रसाद हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. कारोबारी की हत्या लूटपाट के दौरान की गई थी. अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी. पुलिस ने हत्या में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि कुछ अपराधियों की तलाश जारी है.

जेवर कारोबारी विपिन प्रसाद हत्याकांड

By

Published : Oct 13, 2019, 12:16 PM IST

रांची: जेवर कारोबारी विपिन प्रसाद हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. विपिन की हत्या की साजिश रचने वाले पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली
रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि इस मामले में कुछ और अपराधियों की तलाश की जा रही है. पूरे मामले का खुलासा देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा. फिलहाल जो जानकारी मिल रही है लूटपाट के दौरान विरोध करने पर विपिन की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें-जेल से सक्रिय अपराधियों की होगी दूसरी जगह शिफ्टिंग, राज्य पुलिस मुख्यालय ने तैयार किया प्रस्ताव

क्या था मामला
20 सितंबर को अरगोड़ा चौक से दुकान बंद कर घर लौट रहे जेवर दुकानदार विपिन प्रसाद को गोली मार दी गई थी. जब वे अपने भाई प्रकाश सोनार के साथ अलग-अलग बाइक से नयासराय स्थित घर लौट रहे थे. उसी दौरान पुंदाग-नयासराय पुल के पास पहले से घात लगाए तीन नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव से पहले माओवादियों की दस्तक, दीवार लेखन कर किया ऑपरेशन ग्रीन हंट का विरोध

इलाज के दौरान मौत हो गई थी
अपराधियों ने पहले प्रकाश के पॉकेट में झपटने की कोशिश की. इससे वे लड़खड़ा गए. फिर विपिन की बाइक से उनकी बाइक सटी, इससे विपिन गिर गए. इसके बाद अपराधियों ने अचानक विपिन पर प्वाइंट करते हुए गोली मार दी. इसके बाद बाइक पर सवार होकर तेजी से भाग निकले. गोली लगने के बाद विपिन घायल होकर गिर पड़े. इस बीच साथ में मौजूद भाई ने वहां से गुजर रहे एक कार को रोकवाया और अस्पताल ले जाने में मदद की गुहार लगाई. राहगीर ने अपनी कार में बैठाकर उसे अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान विपिन की अस्पताल में मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details