रांची: आम लोगों के साथ-साथ पुलिस वालों पर भी कोरोना आफत बनकर टूटा हुआ है. पिछले 10 दिनों के अंदर ही 477 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. पुलिस मुख्यालय, पुलिस लाइन हो या जेल हर जगह कोरोना पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले चुका है.
477 पुलिस अधिकारी/कर्मी हुए संक्रमित
शनिवार तक झारखंड में कुल 477 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के 01 पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 01 पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक स्तर के 05 पदाधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 41 पदाधिकारी, सहायक अवर निरीक्षक के स्तर के 51 पदाधिकारी और आशु सअनि स्तर के 04 पदाधिकारी, अवर सचिव 01, प्रधान लिपिक 01, हवलदार 36, आरक्षी/चालक 265, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी 17 एवं गृहरक्षक 15 (कुल-438) पदाधिकारी/कर्मी संक्रमित हैं. पुलिसकर्मियों के लगातार कोरोना से संक्रमित होने के बाद दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. वरीय अधिकारियों के बॉडीगार्ड और कार्यालय में काम करने वाले पुलिसकर्मी भी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण राजधानी के ज्यादातर थाने सील हो चुके हैं. रांची में पुलिस लाइन में हवलदार से लेकर सिपाही तक कुल 61 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:नक्सलियों की हिटलिस्ट में चाईबासा SP और छतरपुर DSP, खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट
पुलिस फोर्स के लिए आफत बना कोरोना, 477 पुलिसवाले संक्रमित, दशहत में पुलिस महकमा - झारखंड में कोरोना संक्रमित की संख्या
कोरोना संक्रमण के कारण राजधानी के ज्यादातर थाने सील हो चुके हैं. रांची में पुलिस लाइन में हवलदार से लेकर सिपाही तक कुल 61 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, झारखंड में कुल 477 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
जेल में मचा हड़कंप
वहीं, रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागृह में भी एक पुलिसकर्मी के कोरोना से संक्रमित होने के बाद शनिवार को जेल के अंदर हड़कंप मच गया. सभी पुलिसकर्मी एक-दूसरे को शक की निगाह से देखने लगे. मिली जानकारी के अनुसार, जेल के अंदर वार्ड 13 में तैनात एक पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद शनिवार की शाम पूरे जेल को सेनेटाइज किया गया. इसके अलावा पुलिस कर्मियों और बंदियों को सख्त हिदायत दी गई कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नहीं रहेगा. जेल प्रशासन का कहना है कि सभी पुलिस कर्मियों का सैंपल लिया जाएगा. हालांकि, पिछले कुछ माह से जितने भी बंदियों को जेल में रखा जा रहा है. उनका पहले पुलिस के द्वारा सैंपल दिलाकर जांच करा ली जा रही है, लेकिन इसके बाद भी कुछ चिन्हित बंदियों का फिर से सैंपल लिया जाएगा.