रांची: राजधानी रांची में रिमझिम फुहार के बीच भी गहना, बर्तन, बाइक, कार और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के शो-रूम में धनतेरस को लेकर रौनक रही. बाजार के अनुमान के मुताबिक इस बार केवल रांची के धनतेरस पर 445 करोड़ के आसपास की खरीदारी हुई है.
झारखंड में लगभग 350 करोड़ से अधिक के गहने की बिक्री
धनतेरस पर सोना चांदी और हीरे के आभूषणों के साथ-साथ सोने और चांदी के सिक्के पर भी खूब खरीदारी हुई. पहले से बुकिंग कर आए लोगों को खरीदारी के दौरान परेशानी नहीं हुई. जबकि कई दुकानों में खरीदारी के लिए लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. धनतेरस के अवसर पर शुक्रवार को झारखंड में लगभग 350 करोड़ से अधिक के गहने की बिक्री हुई है. कुल कारोबार में सोना और चांदी के सिक्कों की हिस्सेदारी 20 से 25% रही है.
ये भी पढ़ें-रांची: पत्थलगड़ी मामले में स्टेन स्वामी की याचिका पर सुनवाई, हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
सात लाख से कम कीमत वाली कार खूब बिकी
धनतेरस के दौरान ऑटोमोबाइल बाजार में भी जबरदस्त तेजी देखी गई. दोपहिया और चार पहिया वाहन के डीलर बाजार के रूप से काफी उत्साहित दिखे. जानकारों के अनुसार पूरे राज्य में 5,500 से अधिक कारें बिकी हैं. इसके अलावा लगभग 50,000 बाइक और स्कूटी की बिक्री हुई है. रांची में बाइक के बाजार में भी रौनक रही. मेन रोड स्थित टोरेंट बाजार के शो रुम में कुल 295 बाइक्स की डिलीवरी की गई. इसमें 180 से लेकर 220 सीसी तक के मॉडल की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. वहीं हीरो के सेल्स मैनेजर ने बताया कि 500 से ज्यादा बाइक की डिलीवरी की गई है.
ये भी पढ़ें-धनबाद: जिला परिवहन कार्यालय के जनरेटर में लगी आग, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
दोपहर के बाद आई बाजार में रौनक
रुक-रुक कर हो रही हल्की बारिश के बीच बाजार में दोपहर के बाद से ग्राहकों की भीड़ बढ़ी. बर्तन की दुकानों पर स्टील के बर्तन की मांग सबसे ज्यादा रही. बाजार में एक हजार से अधिक किस्म के बर्तन मौजूद हैं. पीतल के डिनर सेट का भी ग्राहकों में काफी क्रेज दिखा. पीतल के डिनर सेट 17-25 हजार रुपए तक में मिल रहे थे. हालांकि, फूल के बर्तन का दाम थोड़ा ज्यादा है फिर भी शुभ होने कारण लोगों ने जमकर इसकी खरीदारी की. व्यापारियों के अनुसार धनतेरस पर रांची में 100 करोड़ से ज्यादा के स्टील बर्तन की बिक्री हुई है.