झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में HEC प्लांट परिसर से 42 लाख रुपये का पीतल चोरी, FIR दर्ज - रांची के एचईसी प्लांट परिसर में चोरी

रांची के एचईसी प्लांट परिसर से करीब 42 लाख रुपये का पीतल चोरी हुई है. इस मामले को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

42 lakh brass theft from hec in ranchi
धुर्वा थाना

By

Published : Jun 12, 2021, 7:22 AM IST

रांची: जिलe के धुर्वा स्थित एचईसी प्लांट (HEC Plant) परिसर से रहस्यमय ढंग से 26 क्विंटल पीतल का रॉ मैटेरियल की चोरी कर ली गई. चोरी गए पीतल की कीमत बाजार में 42 लाख रुपये से अधिक है. इस संबंध में धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.

ये भी पढ़ें-रांची: प्लॉट पर कब्जे के लिए हत्या की साजिश, पिस्टल के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

कर्मचारियों पर ही शक
एचईसी (HEC) प्लांट परिसर जहां से चोरी हुई है, वहां के कर्मचारियों पर ही चोरी का शक जताया है. जहां से चोरी की गई, वह बंद कंटेनर होता है. जिसे निगरानी में ही खोला जाता है. जबकि पूरा परिसर कड़ी सुरक्षा के घेरे में है. 24 घंटे वहां सीआइएसएफ जैसे अर्द्धसैन्य बल सुरक्षा के कमान संभालते हैं. जिस कंटेनर से चोरी की गई, वह भी बंद था. कंटेनर खोलने के दौरान उससे चोरी किए गए सामानों की जानकारी मिली.

मामले की छानबीन शुरू

इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. सीआइएसएफ (CISF) के अधिकारी भी इस पूरे प्रकरण की अपने स्तर से जांच करेंगे. कंपनी के मुताबिक चोरी की गई सामानों की कीमत 42 लाख से ज्यादा है. इसके लिए कंपनी की ओर से प्लांट के मैनेजर आरपी राम ने धुर्वा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. धुर्वा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

कर्मियों की मिलीभगत की आशंका
इस चोरी पर हर कोई आश्चर्य में है. इस प्लांट के गेट पर सीआईएसएफ (CISF) का पहरा है. इसके साथ ही प्लांट के सभी शॉप में निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड हमेशा तैनात रहते हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि प्लांट के भीतर के कर्मियों की मिलीभगत से ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- रांची: प्लॉट पर कब्जे के लिए हत्या की साजिश, पिस्टल के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

एफआईआर दर्ज

प्लांट मैनेजर आरपी राम की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसमें उन्होंने कहा कि वो सुबह छह बजे प्लांट में आए. इसके कुछ देर बाद उन्होंने प्लांट के मजदूर साजिद अंसारी के रॉ मैटेरियल मशीन शॉप को देने के लिए कंटेनर खोलने के लिए कहा. जहां बहुत सारा फर्निश और रॉ मैटेरियल गायब मिला. एफआईआर में बताया गया कि प्लांट से 1148.10 किलो का नॉन फेरस कास्टिंग फर्निश मैटेरियल और 1457.20 किलो का नान फेरस कास्टिंग रा मैटेरियल गायब है.

कंपनी भी कर रही मामले की जांच
कंपनी सेक्रेट्री एके कंठ ने बताया कि ये मामला काफी गंभीर है. इतनी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच चोरों ने सेंध कैसे लगाई इसकी जांच की जा रही है. कंपनी ने पुलिस को इसके बारे में जानकारी दे दी है. इसके साथ ही कंपनी अपने स्तर से इस मामले को गंभीरता से देख रही है. इसकी जांच भी कराई जा रही है. इसमें दोषी और लिप्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details