झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः सिकिदिरी घाटी में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 40 घायल

bus accident in ranchi
रांची के सिकिदिरी में बस हादसा

By

Published : May 25, 2020, 3:32 PM IST

Updated : May 26, 2020, 2:48 PM IST

15:22 May 25

मजदूरों से भरी बस मुंबई से पश्चिम बंगाल जाने के दैरान सिकिदिरी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में घायल 17 मजदूरों को रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं जिन्हें हल्की चोटें आईं थी उन्हें रजरप्पा में ही प्रथमिक उपचार कराया जा रहा है.

रांची के सिकिदिरी में बस हादसा

रांची: प्रवासी मजदूरों से भरी बस रामगढ़ के रजरप्पा थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में 40 प्रवासी मजदूर घायल हो गये. बताया जा रहा है कि सभी मुंबई से पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जा रहे थे. घटनास्थल से तीन एंबुलेंस के माध्यम से 17 घायलों को रिम्स भेज दिया गया. जबकि जिन्हें हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं उन्हें वहीं प्रथमिक उपचार कराया जा रहा है.

कोरोना वायरस से देशभर में लॉक डाउन जारी है. प्रवासी मजदूरों के घर वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाए गए हैं. लेकिन वह भी नाकाफी हैं. आलम यह है कि बेबस, मजबूर और लाचार प्रवासी मजदूर घर वापसी के लिए लाखों रुपए बसों के भाड़े पर खर्च कर रहे हैं. लेकिन बदकिस्मती ऐसी की मजदूरों से भरी बस कई बार दुर्घटना का भी शिकार हो जा रही है. ऐसे में मजदूर घर पहुंचने की जगह अस्पताल पहुंच जा रहे हैं.

कुछ ऐसी ही घटना सोमवार को सिकिदिरी घाटी में घटी जब मुंबई से वर्द्धमान, पश्चिम बंगाल जा रही प्रवासी मजदूरों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उसमें सवार 40 मजदूर घायल हो गए. इन प्रवासी मजदूरों की बदकिस्मती ही कहेंगे कि लाखों रुपए भाड़े में खर्च कर घर के लिए निकले थे लेकिन सड़क हादसे का शिकार हो गए और अब घर जाने की जगह अस्पताल पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ः भैरवी और दामोदर नदी का पानी हुआ स्वच्छ, लॉकडाउन बना वरदान

यह पहली घटना नहीं है. बल्कि देशभर में ऐसी कई घटनाएं हो रही हैं. प्रवासी मजदूर घर वापस आने के लिए निकले हैं और काल के गाल में चले जाते हैं. हालांकि सिकिदिरी घाटी बस दुर्घटना के बाद स्थानीय जिला प्रशासन और रामगढ़ विधायक ममता देवी इन प्रवासी मजदूरों को सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं.

रामगढ़ जिले में पड़ता है घटनास्थल

वहीं बस दुर्घटना स्थल रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में पड़ता है. हालांकि घटनास्थल से घायल मजदूरों को एंबुलेंस के माध्यम से रांची रिम्स अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है.

Last Updated : May 26, 2020, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details