रांची: राजधानी रांची में सोमवार रात राज्यसभा सांसद समीर उरांव के वाहन पर हुए पथराव मामले में पुलिस ने चार नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. चारों को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया है. पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि चारों नाबालिगों ने नशे की हालात में राज्यसभा सांसद के वाहन पर पत्थरबाजी की थी.
नशा में नाबालिगों ने किया पथराव
रांची पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार को राज्यसभा सांसद समीर उरांव के वाहन पर अज्ञात लोगों के द्वारा पथराव की घटना हुई थी. इस कांड के उद्भेदन के लिए डीएसपी बेड़ो और इटकी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने जब मामले की जांच शुरू की तो मालूम चला कि जिस समय सांसद का वाहन इटकी इलाके से गुजर रहा था, उस समय वहां पर कुछ नाबालिग नशा कर रहे थे.
एक ने बांकियों के बारे में बताया
नशा करने के दौरान ही उन्होंने सड़क से गुजर रहे कई वाहनों पर पत्थर चलाने की घटना को अंजाम दिया था. इसी दौरान सांसद के वाहन पर भी कई पत्थर लगे थे. पुलिस की छापेमारी में एक किशोर पकड़ा गया. जब उससे पूछताछ की गई तब उसने अपने और तीन साथियों के बारे में बताया.