झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में 4 बाइक चोर गिरफ्तार, 5 मोटरसाइकिल बरामद - रांची समाचार

रांची के नामकुम थान क्षेत्र में चार बाइक चोर गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से 5 चोरी की बाइक बरामद की है. नामकुम में यह चोर गिरोह सक्रिय था. इलाके में लगातार बाइक चोरी की घटना हो रही थी. जिसके बाद से पुलिस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही थी.

bike thieves arrested in Ranchi
चोर गिरफ्तार

By

Published : Dec 29, 2021, 7:50 AM IST

रांची: जिले के नामकुम थाना क्षेत्र में चोर गिरोह लगातार बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. पुलिस को इसकी शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने इन चोरों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया. मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी की 5 बाइक भी बरामद की गई है.

इसे भी पढे़ं: 90 सेकंड में मोटरसाइकिल लेकर फुर्र हो गया चोर, CCTV में कैद वारदात



पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग पुलिस को देख भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ा और पूछताछ की. दोनों ने बताया कि वो बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता है. कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने पुलिस को गिरोह के दो साथियों का भी नाम बताया. जिसके बाद पुलिस ने उसके निशानदेही पर दो और चोरों को दबोचा. गिरफ्तार चोरों के पास से 5 बाइक बरामद की गई है. पूछताछ में चोरों ने बताया कि वो बाइक चोरी कर दूसरे जिलों में बेचते थे.

नामकुम में बाइक चोर गिरोह सक्रिय

पुलिस ने बताया कि बाइक चोर गिरोह का नेटवर्क काफी बड़ा है, क्योंकि किसी दूसरे जिले में बाइक चोरी कर बेचना मुश्किल है. लेकिन बाइक चोर गिरोह वहां अपनी चोरी की बाइक आसानी से बेचते थे. हाल के दिनों में नामकुम इलाके में आए दिन मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी. जिससे वहां के आम लोग त्रस्त थे. इन चोरों की गिरफ्तारी के बाद कहीं ना कहीं आम लोगों को राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details