झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

3 एसपी समेत 3,640 पुलिसकर्मी कोराना संक्रमित, अब तक 7 की हो चुकी है मौत - झारखंड में कोरोना केस

रांची में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक झारखंड में तीन जिलों के एसपी समेत 3640 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. वहीं सात पुलिसकर्मियों की मौत भी कोरोना से हुई है, जबकि 2761 पुलिसकर्मी कोरोना को मात दे चुके है.

3640 policemen corana infected
3640 पुलिसकर्मी कोराना संक्रमित

By

Published : Aug 24, 2020, 7:30 PM IST

रांचीः कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक झारखंड में तीन जिलों के एसपी समेत 3640 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. वहीं सात पुलिसकर्मियों की मौत भी कोरोना से हुई है, जबकि 2761 पुलिसकर्मी कोरोना को मात दे चुके है.

3640 पुलिसकर्मी कोराना संक्रमित
क्या है आंकड़ा

पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोराना संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों में दो एएसपी, 14 डीएसपी, 39 इंस्पेक्टर, 219 दरोगा, छह उच्चवर्गीय लिपिक, 310 एएसआई, 8 क्लर्क एएसआई, 403 हवलदार और 2463 सिपाही और चालक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 118 चतुर्थवर्गीय कर्मी और 49 होमगार्ड जवान भी संक्रमित मिले हैं. वहीं पूरे झारखंड में अब तक कोरोना वायरस की वजह से सात पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन को मेदांता अस्पताल में कराया गया भर्ती


स्वस्थ होने का प्रतिशत बेहतर

राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आंकड़े की मानें तो राज्य में पुलिसकर्मियों के स्वस्थ होने की रफ्तार काफी अच्छी है. कोरोना संक्रमित 2761 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 872 पुलिसकर्मी कोरोना का इलाज करा रहे है.

झारखंड में कोरोना झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. रविवार को कुल 967 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 30,178 पहुंच गया है. इनमें कुल 20,136 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 318 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details