रांचीः रांची विश्वविद्यालय में 33 वें दीक्षांत समारोह को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरकत करेंगे. जहां राष्ट्रपति टॉपर्स के बीच गोल्ड मेडल वितरण करेंगे.
ये भी पढ़ें-झारखंड में हो रही लगातार बारिश से आम लोग परेशान, अगले कुछ दिनों तक मानसून रहेगा सक्रिय
दीक्षांत मंडप पर विश्वविद्यालय प्रशासन का कैंप
इस समारोह में राष्ट्रपति लगभग एक घंटे का समय देंगे. समारोह को भव्य बनाने को लेकर आरयू प्रबंधन लगातार प्रयासरत है. वहीं, आगमन को लेकर रिहर्सल का दौर भी जारी है. दूसरी ओर वीसी रमेश कुमार पांडे समेत विश्वविद्यालय प्रशासन के तमाम पदाधिकारी दीक्षांत मंडप पर कैंप कर रहे हैं.
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान सोमवार को राष्ट्रपति का कार्यक्रम मोरहाबादी स्थित रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में है. एक तरफ जहां तमाम पंडालों को वाटरप्रूफ बनाया गया है. वहीं, दूसरी तरफ स्वागत के लिए अलग-अलग समिति का गठन किया गया है.
रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी ने बताया कि राष्ट्रपति की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चेंजिंग रूम के साथ-साथ तमाम तरह की व्यवस्थाएं कर ली गई है. उन्होंने बताया कि वीआईपी-वीवीआईपी, मीडिया और स्टूडेंट के लिए अलग-अलग पास जारी किए जा रहे हैं. वहीं, वीसी रमेश कुमार पांडे समेत रांची विश्वविद्यालय के तमाम पदाधिकारी दीक्षांत मंडप में तैयारियों को लेकर लगातार परिसर का निरीक्षण कर रहे हैं.