झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

AICC PRESIDENT ELECTION: झारखंड कांग्रेस के 320 डेलीगेट्स करेंगे मतदान, पार्टी कार्यालय में तैयारी पूरी - Ranchi news

झारखंड कांग्रेस के 320 डेलीगेट्स मतदान (320 delegates members of Jharkhand Congress ) करेंगे. इसको लेकर प्रदेश कार्यालय में तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि झारखंड के 320 डेलीगेट्स मतदान प्रक्रिया में शामिल होंगे.

Jharkhand Congress
झारखंड कांग्रेस के 320 डेलीगेट्स सदस्य करेंगे मतदान

By

Published : Oct 13, 2022, 3:58 PM IST

रांचीःदेश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद का चुनाव 24 साल बाद हो रहा है. 17 अक्टूबर को पार्टी के डेलीगेट्स मतदान करेंगे. झारखंड कांग्रेस में भी चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. झारखंड के डेलीगेट्स किसको वोट देंगे, इसका खुलासा नहीं कर रहे हैं. लेकिन प्रदेश कार्यालय में तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड कांग्रेस की अधूरी भारत जोड़ो यात्रा पर भाजपा ने कसा तंज, कांग्रेस ने किया पलटवार

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला है. इससे पहले 1997 में कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव वोट से हुआ था. तब सीताराम केशरी, शरद पावर और राजेश पायलट को मात देकर कांग्रेस अध्यक्ष बने थे. झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के 320 डेलीगेट्स मतदान करेंगे (320 delegates members of Jharkhand Congress ). देशभर में करीब 9000 कांग्रेसी डेलीगेट्स राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए वोट करेंगे. 17 अक्टूबर को चुनाव होना है. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

क्या कहते हैं कांग्रेस नेता

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए इस बार मुख्य मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच है. दोनों नेताओं की ओर से समर्थन के लिए फोन आने शुरू हो गए हैं. वहीं अलग अलग नेता भी अपने अपने समर्थक डेलीगेट्स को समर्थन करने की अपील कर रहे हैं. झारखंड में दोनों उम्मीदवारों में से किसका पलड़ा भारी रहेगा इस पर अभी कोई डेलीगेट्स खुल कर नहीं बोल रहे हैं. लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य से खड़गे का पलड़ा भारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details