रांची: झारखंड सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 32 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इस बाबत मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है. राज्य सरकार के कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा मंगलवार को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, खूंटी के उप निर्वाचन पदाधिकारी रोहित सिन्हा की सेवा परिवहन विभाग को वापस कर दी गई है. वहीं, रामगढ़ के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अनवर हुसैन को भी परिवहन विभाग वापस बुला लिया गया है. जबकि देवघर जिले के मधुपुर के अंचल अधिकारी मनीष कुमार को भी परिवहन विभाग वापस बुलाया गया है.
झारखंड प्रशासनिक सेवा के 32 अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी
झारखंड सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 32 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इस बाबत मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है.
इन अधिकारियों के अलावा मेदिनीनगर के कार्यपालक दंडाधिकारी विजय सिंह बिरुवा, लोहरदगा के उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश पश्चिमी सिंहभूम के उप निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की, धनबाद के पुटकी के अंचल अधिकारी सुरेंद्र कुमार, पश्चिमी सिंहभूम के आनंदपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार रजक, भूमि उप समाहर्ता बरही संतोष सिंह को भी वापस परिवहन विभाग बुला लिया गया है. इन सभी अधिकारियों की पोस्टिंग अलग-अलग जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी के रूप में की जाएगी.
मेहरमा के बीडीओ सुरेंद्र उरांव, खरौंदी के बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव, पांडु के बीडीओ जीतराय मुर्मू, चैनपुर की बीडीओ अलका कुमारी कि सेवा ग्रामीण विकास विभाग से वापस लेते हुए राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को सौंप दी गई है. वहीं, मेदीनीनगर के कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, चांडिल के कार्यपालक दंडाधिकारी जफर हसनात, जामताड़ा के उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय केरकेट्टा, गिरिडीह के बीडीओ शशि भूषण वर्मा, गिरिडीह के कार्यपालक दंडाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया, बुढ़मू के बीडीओ संजीव कुमार, जारी के बीडीओ राजीव नीरज, धनबाद के कार्यपालक दंडाधिकारी गुलजार अंजुम, गुमला के कार्यपालक दंडाधिकारी भागीरथ महतो की सेवा ग्रामीण विकास विभाग से वापस लेते हुए राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को सौंप दी गई है.
ये भी पढ़ें:गवर्नर द्रौपदी मुर्मू से मिले विधायक सरयू राय, भेंट की मेनहर्ट नियुक्ति घोटाले पर लिखी किताब
रामगढ़ के कार्यपालक दंडाधिकारी उज्ज्वल कुमार सोरेन, दुमका के कार्यपालक दंडाधिकारी इंद्र लाल ओहदार, गिरिडीह के खोरी महुआ के कार्यपालक दंडाधिकारी रोशन कुमार, देवघर के अधिसूचित कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश सहाय की सेवा अगले आदेश तक ग्रामीण विकास विभाग को सौंपी गई है. वहीं, कोडरमा के उप निर्वाची पदाधिकारी शफीक आलम, चतरा के कार्यपालक दंडाधिकारी हारून रशीद, गढ़वा के कार्यपालक दंडाधिकारी जहीर आलम लातेहार के कार्यपालक दंडाधिकारी कयूम अंसारी की सेवा को ग्रामीण विकास विभाग में सौंपा गया है. गुमला के भरनो के बीडीओ विशाल कुमार की सेवा को ग्रामीण विकास विभाग से वापस लेते हुए रामगढ़ का कार्यपालक दंडाधिकारी बनाया गया है. वहीं, बसिया के एसडीओ सौरभ प्रसाद की सेवा को परिवहन विभाग वापस सौंप दी गई है.