रांची. झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब तक 17 हो गई है. झारखंड में कोरोना पॉजिटिव के 3 और नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि रांची के हिंदपीढ़ी से एक, गिरिडीह से एक और हजारीबाग से एक कोरोना पॉजिटिव मामला आया है.
रांची में कुल मरीजों की संख्या 8
इसी के तहत अब रांची में कुल मरीजों की संख्या 8 हो गई है, जबकि कोडरमा में इस तरह का पहला मामला है. इसके पहले बोकोरो में मरीजों की कुल संख्या 6 थी जिनमें एक की मौत के बाद 5 का इलाज चल रहा है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने की है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन इफेक्ट: मंडी पर छाई मंदी, किसान से लेकर कारोबारी तक हलकान
सीएम लगातार कर रहे अपील
वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार चिंता जाहिर करते हुए इस विपदा की घड़ी में लोगों को सरकार के आदेशों का पालन करने की अपील कर रहे हैं.