रांचीःरांची पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. यह गिरोह राजधानी रांची से बाइक और स्कूटी चुराकर दूसरे जिलों में बेहद कम कीमत पर बेच दिया करता था. बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक नाबालिग है, गिरोह के पास से चोरी की छह बाइक भी बरामद की गई है.
दरअसल, राजधानी रांची के अरगोड़ा इलाके में हाल के दिनों में लगातार दो पहिया वाहनों की चोरी की जा रही थी. बिजली बिल भरने या फिर बैंक में किसी काम से जाने वाले आम लोगों के दो पहिया वाहन चुरा लिया जा रहा. बाइक चोरों से परेशान अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने अरगोड़ा थाने में पदस्थापित पांच प्रशिक्षु दरोगा रोहित कुमार, अभय कुमार, निशांत कुमार, रवि कुमार और सतीश वर्णवाल को इस गैंग को पकड़ने की जिम्मेवारी दी. टीम में शामिल पांचों पीएसआई शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जी जान से लग गए.
बाइक चोरों की तलाश में जुटी टीम को इसी बीच जानकारी मिली कि जिन लोगों की बाइक चोरी हुई है. उनमें से कुछ को रामगढ़ जिले में देखा गया है. सूचना पुख्ता होने पर अरगोड़ा थाना की टीम ने रामगढ़ के मुस्लिम मोहल्ला के रहने वाले तौकिर अंसारी को रामगढ़ जाकर धर दबोचा. तौकिर से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसके तो उसमें बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. तौकिर के घर से चोरी की दो बाइक बरामद की गई. वहीं तौकिर की निशानदेही पर मुस्लिम मोहल्ला के ही नियाज अंसारी के यहां भी छापेमारी की गई. नियाज अंसारी के यहां छापेमारी में पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद की है. पूछताछ के क्रम में रांची के अरगोड़ा इलाके से भी एक बाइक बरामद की गई.
सबसे छोटा, सबसे शातिर
इस गिरोह का खुलासा के बाद चौंकाने वाली जानकारी भी मिली है. पुलिस ने चोरी के मामले में एक 17 वर्षीय नाबालिग को भी पकड़ा है. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया नाबालिग बेहद एक्सपर्ट चोर है, कठिन से कठिन लॉक भी यह चुटकी में खोल देता है. पूछताछ में अपराधियों ने बताया है कि बाइक चुराने का काम नाबालिग ही किया करता था. वह बाइक का लॉक खोलता था, जिसके बाद बाकी अपराधी उसे लेकर फरार हो जाते थे. नाबालिग रांची में ही रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.