रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी एआईसीसी के निर्देश के बाद 23 जनवरी से 30 जनवरी तक प्रदेश और जिला मुख्यालय में तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करेगी. जिसमें 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर विचार गोष्ठी, 26 जनवरी को संविधान की रक्षा के संकल्प लिए जाएंगे और 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस के मौके पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा.
एआईसीसी के निर्देश के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी देश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर रही है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने बुधवार को कांग्रेसी स्टेट हेड क्वार्टर में इन कार्यक्रमों के उद्देश्य को लेकर बताया कि जिस तरह देश में बेरोजगारी, खाद्य पदार्थों में हो रही लगातार वृद्धि, औद्योगिक इकाइयों से युवाओं की छटनी, हर जगह से लोगों की छटनी हो रही है और इससे बीजेपी पार्टी हटकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का प्रयास कर रही है उसको उजागर करना है.
एनआरसी को लेकर राजनीति
उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर राजनीति की जा रही है. ऐसे में जनवरी महीने में 3 राष्ट्रीय महत्त्व के दिन है और इन तीनों दिनों में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन भी होगा और महापुरुषों की गाथाएं भी याद किए जाएंगे.