झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मैदान में उतरेगी कांग्रेस, 23 से 30 जनवरी तक शांतिपूर्ण तरीके से रखेगी अपनी बात - नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

झारखंड कांग्रेस कमिटी एआईसीसी के निर्देश के बाद 23 जनवरी से 30 तक कई कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. इस दौरान सीएए, एनआरसी और एनआरपी पर बात की जाएगी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस के मौके पर प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया जाएगा.

3 important events organized
झारखंड कांग्रेस कमिटी

By

Published : Jan 22, 2020, 5:19 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी एआईसीसी के निर्देश के बाद 23 जनवरी से 30 जनवरी तक प्रदेश और जिला मुख्यालय में तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करेगी. जिसमें 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर विचार गोष्ठी, 26 जनवरी को संविधान की रक्षा के संकल्प लिए जाएंगे और 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस के मौके पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

एआईसीसी के निर्देश के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी देश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर रही है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने बुधवार को कांग्रेसी स्टेट हेड क्वार्टर में इन कार्यक्रमों के उद्देश्य को लेकर बताया कि जिस तरह देश में बेरोजगारी, खाद्य पदार्थों में हो रही लगातार वृद्धि, औद्योगिक इकाइयों से युवाओं की छटनी, हर जगह से लोगों की छटनी हो रही है और इससे बीजेपी पार्टी हटकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का प्रयास कर रही है उसको उजागर करना है.

एनआरसी को लेकर राजनीति
उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर राजनीति की जा रही है. ऐसे में जनवरी महीने में 3 राष्ट्रीय महत्त्व के दिन है और इन तीनों दिनों में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन भी होगा और महापुरुषों की गाथाएं भी याद किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-झारखंड दौरे पर आए जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों ने धारा 370 पर की बात, कहा- स्थिति हो रही सामान्य

विचार संगोष्ठी का आयोजन
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि 13 जनवरी को देशभर के 20 राजनीतिक दलों की बैठक दिल्ली में हुई थी. जिसमें यूपीए फोल्डर के सदस्य और वर्तमान केंद्र सरकार के विरोधी दल के लोग शामिल हुए थे और देश की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्णय लिए गए थे. उसी के तहत एआईसीसी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर विचार संगोष्ठी का आयोजन करेगी और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगी.

सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
26 जनवरी को झंडोत्तोलन के बाद संविधान के प्रस्तावना और रक्षा को लेकर अपने संकल्पों को दोहराएगी और 30 जनवरी को मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के पास महात्मा गांधी के शहादत दिवस के मौके पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details