रांची: राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों में अपराधों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में सिल्ली और अनगड़ा इलाके से तीन अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. अपहरण लूट और हत्या जैसे कांडों में गिरफ्तार अपराधी शामिल थे.
हथियार बरामद
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को यह सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बलौरा गांव के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं और उनके पास उम्दा हथियार भी मौजूद हैं. इसी सूचना पर ग्रामीण एसपी ने सिल्ली डीएसपी को मामले में कार्रवाई करने को कहा. पुलिस टीम के इलाके में पहुंचते ही तीनों अपराधी भागने लगे. हालांकि, पुलिस की टीम ने तीनों को खदेड़ कर पकड़ लिया और जब उनकी तलाशी ली गई तो दो अपराधियों के पास से एक पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद किया गया. इसके अलावा कुछ कारतूस भी अपराधियों के पास से बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-PLFI नक्सली संगठन के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, मांग रहे थे लेवी
अपहरण के बाद की थी हत्या, एक साल बाद मिला था कंकाल
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार बुधराम भोक्ता शातिर अपराधी है. बुधराम ने सिल्ली के रहने वाले नरेश चंद्र नाम के युवक का अपहरण कर लिया था और फिर उसकी हत्या कर दी थी. इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. अपहृत नरेश का कंकाल करीब एक साल बाद जोन्हा इलाके से बरामद किया गया था.