झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना के 27 और नये मामले आए, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 377 - 4 new corona positive patients in pakur

झारखंड में रविवार 27 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, जिसमें पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) और हजारीबाग के 4-4 मरीज हैं, तो गढ़वा, रामगढ़ और पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के 3-3 मरीज पाये गये हैं. इसके बाद पूरे राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 377 हो चुकी है.

27 new corona positive patients found
कोविड-19

By

Published : May 25, 2020, 8:23 AM IST

रांचीः रविवार को भी राज्य में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा. रविवार को पूरे राज्य में 27 और कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए, जिसमें पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) और हजारीबाग के 4-4 मरीज हैं तो गढ़वा,रामगढ़ और पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के 3-3 मरीज हैं. इसके अलावा कोडरमा जिले से 2 , धनबाद से 3, रांची से एक और पाकुड़ से 4 नए कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. रविवार को 27 मरीज मिलने के बाद पूरे राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 377 हो चुकी है.

हजारीबाग में 4 मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 45 हो गई है, तो वहीं 42 मरीजों का इलाज जिले के कोविड अस्पताल में जारी है. गढ़वा में 3 संक्रमित मिलने के बाद मरीजों की संख्या 50 हो चुकी है. रामगढ़ और पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में भी 3-3 मरीज मिलने के बाद रामगढ़ जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हो चुकी है.

पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हो चुकी है. वहीं धनबाद में 3 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो चुकी है. पाकुड़ में 4 मरीज मिलने के बाद पाकुड़ राज्य का 22वां जिला बन चुका है, जहां कोरोना ने अपने पांव पसार दिए हैं.

ये भी पढ़ें-धनबाद में पत्नी और मासूम बेटी की हत्या के बाद युवक ने खुद को लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस



रविवार को रिम्स से 5 मरीज ठीक होकर घर गए
रांची जिले में एक मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 115 हो चुकी है, जिसमें 100 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. रविवार को भी रिम्स के कोविड अस्पताल से 5 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. झारखंड में 377 में से 148 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. 225 लोगों का इलाज राज्य के विभिन्न कोविड अस्पताल में जारी है. अब तक राज्य में कोरोना के कारण 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

बता दें कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा 87,100 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है, तो वहीं 2 लाख 38 हजार 367 लोग होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. बाहर से आ रहे मजदूरों के आने का सिलसिला भी लगातार जारी है. जो मजदूर अतिसंक्रमित इलाके से आ रहे हैं उसमें कई मजदूर संक्रमित भी पाये जा रहे हैं, अभी तक 200 से अधिक मरीज ऐसे पाए गए हैं, जो हाल फिलहाल में बाहर के राज्यों से झारखंड पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details