रांचीः रविवार को भी राज्य में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा. रविवार को पूरे राज्य में 27 और कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए, जिसमें पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) और हजारीबाग के 4-4 मरीज हैं तो गढ़वा,रामगढ़ और पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के 3-3 मरीज हैं. इसके अलावा कोडरमा जिले से 2 , धनबाद से 3, रांची से एक और पाकुड़ से 4 नए कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. रविवार को 27 मरीज मिलने के बाद पूरे राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 377 हो चुकी है.
हजारीबाग में 4 मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 45 हो गई है, तो वहीं 42 मरीजों का इलाज जिले के कोविड अस्पताल में जारी है. गढ़वा में 3 संक्रमित मिलने के बाद मरीजों की संख्या 50 हो चुकी है. रामगढ़ और पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में भी 3-3 मरीज मिलने के बाद रामगढ़ जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हो चुकी है.
पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हो चुकी है. वहीं धनबाद में 3 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो चुकी है. पाकुड़ में 4 मरीज मिलने के बाद पाकुड़ राज्य का 22वां जिला बन चुका है, जहां कोरोना ने अपने पांव पसार दिए हैं.