रांचीः अंतरराष्ट्रीय ड्रग विरोधी दिवस के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी थाना द्वारा रांची रेल मंडल क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर जीआरपी की टीम ने लोगों को पंपलेट के माध्यम से जागरूक करते नजर आएं. इसके साथ ही दिवस की उद्देश्य को लेकर भी जानकारी दी गई.
'ड्रग्स को ना और जीवन को हां' के स्लोगन के साथ चलाया गया अभियान, GRP ने नशा के विरुद्ध लोगों को किया जागरूक - रांची में मनाया 26 जून अंतरराष्ट्रीय ड्रग विरोधी दिवस मनाया गया
हर साल 26 जून को अंतरराष्ट्रीय ड्रग विरोधी दिवस मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय ड्रग विरोधी दिवस के उपलक्ष में रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी थाना द्वारा रांची रेल मंडल क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस मौके पर जीआरपी की टीम ने लोगों को पंपलेट के माध्यम से जागरूक करते नजर आएं
ये भी पढ़ें-जीवन का अहम हिस्सा बना मास्क, फैशन की मुख्यधारा में हुआ शामिल
इसके साथ ही उन्हें नशा से दूर कर मुख्यधारा के साथ जोड़ने की कोशिश होती है. इसी कड़ी में रेलवे सुरक्षा बल हटिया और जीआरपी थाना के संयुक्त तत्वाधान में रांची रेल मंडल के रेल क्षेत्र स्थित तमाम जगह पर जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें हटिया मार्केट, रेलवे कॉलोनी हटिया, ऑफिसर कॉलोनी हटिया और हटिया रेलवे स्टेशन से सटे इलाकों में भी यह अभियान चला. इस दौरान कार्ड के माध्यम से लोगों को ड्रग्स से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया. इसके साथ ही पंपलेट डिस्ट्रीब्यूशन भी किया गया. अभियान का स्लोगन था ड्रग्स को न और जिंदगी को हां.