रांची: गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो को बड़ी सफलता मिली है. नामकुम थाना क्षेत्र से 255 केजी गांजा बरामद किया गया है. इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपया बताई जा रही है. इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
रांची में नशे के 9 सौदागर गिरफ्तार, 255 किलो गांजा के साथ हुई गिरफ्तारी - रांची के नामकुम से 255 केजी गांजा बरामद
रांची के नामकुम से गुरुवार को 255 केजी गांजा के साथ 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये कार्रवाई नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने की है.
ये भी पढ़ें:जमशेदपुर में बंद हुआ मेडिका अस्पताल! 100 से ज्यादा कर्मचारियों पर मंडराया आर्थिक संकट
नामकुम थाना क्षेत्र से बहुत बड़े गांजा सप्लायर का खुलासा हुआ है. 9 लोगों के साथ 25 लाख का गांजा बरामद किया गया है. नारकोटिक की टीम इन दिनों ओडिशा, बिहार और बंगाल से आने वाले गांजा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. लॉकडाउन की वजह से नामकुम, तमाड़ और बुंडू क्षेत्रों में गांजा की सप्लाई इन दिनों जोर-शोर से चल रही है, जिस पर नारकोटिक विभाग की टीम लगातार नजर बनाए हुए है.