झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अब तक रांची के 25 पुलिसकर्मी हुए कोरोना संक्रमित, बचाव के लिए आदेश जारी - रांची पुलिस की खबरें

रांची के 25 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. बता दें कि इससे बचाव के लिए एसएसपी सुरेंद्र झा ने आदेश जारी किया है. इससे संबंधित आदेश सभी एसपी, डीएसपी, एएसपी, थानों, ओपी और टीओपी को भेजा गया है.

25 policemen of Ranchi become corona infected, Ranchi policemen become corona infected, news of ranchi police, रांची के 25 पुलिसकर्मी हुए कोरोना संक्रमित, रांची पुलिस की खबरें, रांची के पुलिसकर्मी हो रहे कोरोना संक्रमित
रांची पुलिस

By

Published : Jul 11, 2020, 12:17 AM IST

रांची: राजधानी रांची में अब तक 25 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. लगातार थानों के पुलिसकर्मियों में मिल रहे संक्रमण के बीच एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने संक्रमण से बचने के लिए आदेश जारी किया है. आदेश में कहा है कि पुलिसकर्मी और पदाधिकारी खुद को बचाने के लिए हर सतर्कता बरतें और निर्देशों का अनुपालन करें.

जारी हुआ आदेश
इससे संबंधित आदेश सभी एसपी, डीएसपी, एएसपी, थानों, ओपी और टीओपी को भेजा गया है. हालांकि, पुलिसकर्मियों में कोरोना के फैलते संक्रमण के बीच रांची जिले के थानों में बदली व्यवस्था में काम चल रहा है. अब थानों में प्रवेश बंद करा दिया गया है. ड्रॉप बॉक्स और ऑनलाइन माध्यम से एफआइआर दर्ज हो रहे हैं. कम गंभीरता वाली शिकायतें, थानों के ड्रॉप बॉक्स में डाली जा रही. जबकि गंभीर शिकायतें ड्रॉप बॉक्स के अलावा थाना प्रभारी के वाट्सएप और ऑनलाइन एफआईआर सिस्टम के माध्यम से दर्ज किए जा रहे हैं. अब तक गंभीर मामलों में पुलिस ने फर्द बयान दर्ज किया है. बता दें कि बरियातू, सुखदेवनगर, हिंदपीढ़ी, महिला थाना, चुटिया थानों के पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें-CISCE का रिजल्ट जारी, छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन

क्या करें

  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
  • कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें
  • बार-बार हाथ धोएं, मास्क लगाएं
  • पॉकेट में सेनेटाइजर रखें और नियमित इस्तेमाल करें
  • आवश्यकतानुसार हाथों में ग्लव्स पहने, बालों में सर्जिकल कैप लगाएं
  • किसी भी अभियुक्त को पकड़ने से पहले पीपीई किट पहनें
  • आवास या कार्यालय को लगातार सेनेटाइज करें
  • ड्यूटी से आने के तुरंत बाद पहने सारे कपड़े-जूता बाहरी खोल दें और डिटर्जेंट से साफ करें
  • छुट्टी से आने के बाद सभी लोग निश्चित रूप से क्वॉरेंटाइन अवधि को पूरा करें
  • किसी तरह का संदेह होने पर मेडिकल जांच कराएं
  • वाहन चलाते समय मास्क और हेलमेट का इस्तेमाल करें

क्या न करें

  • जहां-तहां थूकने से बचें, अनावश्यक मुंह, नाक, आंख, छूने से बचें
  • एक दूसरे से हाथ न मिलाएं, मास्क के सामने के भाग को बार-बार न छुएं

व्हाट्सएप के जरिए भी की जा रही शिकायतें
बदली हुई व्यवस्था में लोग अपनी शिकायत व्हाट्सएप के जरीए भी थानेदार तक पहुंचाकर सहयोग लेंगे. इसके लिए थानेदारों का मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया गया है. कोई भी व्यक्ति अपनी लिखित शिकायत व्हाट्सएप के जरिए थानेदार तक पहुंचा सकते हैं. आवेदन में अंकित मोबाइल नंबर ही आवेदक को केस नंबर भी उपलब्ध कराया जाएगा. रांची पुलिस की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश में सभी थानेदारों को अविलंब मोबाइल नंबर सार्वजनिक करने का भी निर्देश दिया गया है. पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वे आम लोगों के सीधे संपर्क में आने से परहेज करेंगे. थानों में लगी शिकायत पेटी में डाली गई शिकायतों पर अविलंब कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें-पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में पलामू को मिला 15वां स्थान, 100 में से मिले 96.44 अंक

लगातार बढ़ रहे मामले

बता दें कि झारखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. पूरे राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3515 पहुंच चुका है. इसके साथ ही अब एक्टिव केस 1271 हैं. बढ़ते संक्रमण को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्र के माध्यम से रेलवे बोर्ड से अनुरोध किया है कि बिहार से आने वाले यात्रियों के कारण प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहे हैं. संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए अति आवश्यक है कि बिहार से आने वाली ट्रेनों के परिचालन पर स्थिति सुधरने तक पूरी तरह से रोक लगाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details