रांची: राजधानी रांची में अब तक 25 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. लगातार थानों के पुलिसकर्मियों में मिल रहे संक्रमण के बीच एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने संक्रमण से बचने के लिए आदेश जारी किया है. आदेश में कहा है कि पुलिसकर्मी और पदाधिकारी खुद को बचाने के लिए हर सतर्कता बरतें और निर्देशों का अनुपालन करें.
जारी हुआ आदेश
इससे संबंधित आदेश सभी एसपी, डीएसपी, एएसपी, थानों, ओपी और टीओपी को भेजा गया है. हालांकि, पुलिसकर्मियों में कोरोना के फैलते संक्रमण के बीच रांची जिले के थानों में बदली व्यवस्था में काम चल रहा है. अब थानों में प्रवेश बंद करा दिया गया है. ड्रॉप बॉक्स और ऑनलाइन माध्यम से एफआइआर दर्ज हो रहे हैं. कम गंभीरता वाली शिकायतें, थानों के ड्रॉप बॉक्स में डाली जा रही. जबकि गंभीर शिकायतें ड्रॉप बॉक्स के अलावा थाना प्रभारी के वाट्सएप और ऑनलाइन एफआईआर सिस्टम के माध्यम से दर्ज किए जा रहे हैं. अब तक गंभीर मामलों में पुलिस ने फर्द बयान दर्ज किया है. बता दें कि बरियातू, सुखदेवनगर, हिंदपीढ़ी, महिला थाना, चुटिया थानों के पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-CISCE का रिजल्ट जारी, छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन
क्या करें
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
- कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें
- बार-बार हाथ धोएं, मास्क लगाएं
- पॉकेट में सेनेटाइजर रखें और नियमित इस्तेमाल करें
- आवश्यकतानुसार हाथों में ग्लव्स पहने, बालों में सर्जिकल कैप लगाएं
- किसी भी अभियुक्त को पकड़ने से पहले पीपीई किट पहनें
- आवास या कार्यालय को लगातार सेनेटाइज करें
- ड्यूटी से आने के तुरंत बाद पहने सारे कपड़े-जूता बाहरी खोल दें और डिटर्जेंट से साफ करें
- छुट्टी से आने के बाद सभी लोग निश्चित रूप से क्वॉरेंटाइन अवधि को पूरा करें
- किसी तरह का संदेह होने पर मेडिकल जांच कराएं
- वाहन चलाते समय मास्क और हेलमेट का इस्तेमाल करें
क्या न करें
- जहां-तहां थूकने से बचें, अनावश्यक मुंह, नाक, आंख, छूने से बचें
- एक दूसरे से हाथ न मिलाएं, मास्क के सामने के भाग को बार-बार न छुएं