रांची: रिम्स कोविड-19 अस्पताल में 23 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर शनिवार को निकले हैं. इन सभी का रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई है. जिसके बाद उन मरीजों के परिवारवालों में खुशी की लहर है. इसके साथ ही सभी ने ठीक होने वाले मरीजों की भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. रिम्स में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक साथ 23 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
दरअसल रिम्स से यह खबर आई कि 23 मरीजों की कोविड-19 सैंपल रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई है और यह सभी संक्रमित कोरोना मुक्त किए जाते हैं. रिम्स के कोरोना वार्ड में तैनात डॉक्टरों की टीम ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए किसी जीत से कम नहीं है. यह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत की तरफ बढ़ रहे हमारे कदम है, जल्द ही पूरे रांची में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होगा.