झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना खौफः राजधानी में की गई 22 हजार टेस्टिंग, फिलहाल 49 एक्टिव केस

झारखंड में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे है. रांची में बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने जांच प्रकिया में तेजी लाई है. डीसी ने बताया कि अभी 49 एक्टिव केस हैं और रिकवरी रेट 79 प्रतिशत है. इसके साथ ही अब तक 22 हजार टेस्टिंग हो चुकी है और एक लाख पर 333 लोगों की टेस्टिंग हो रही है.

Corona virus updated in Ranchi
डीसी राय महिमापत रे

By

Published : Jul 4, 2020, 2:04 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 3:31 PM IST

रांचीः जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में रांची जिला प्रशासन की ओर से कांटेक्ट ट्रेसिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से 2,000 लोगों को चिन्हित किया गया है. उनकी 1 सप्ताह के अंदर कोविड-19 टेस्ट की जांच रिपोर्ट सामने आएगी. जिले के डीसी राय महिमापत रे ने कहा है कि रांची में अभी सामान्य स्थिति है और अब तक 22 हजार टेस्टिंग हो चुकी है.

डीसी राय महिमापत रे
डीसी राय महिमापत रे ने बताया कि रांची में अन्य जगह से डबलिंग रेट 62 दिन का है, जो राज्य और देश के औसत से बेहतर है. उन्होंने बताया कि अभी 49 एक्टिव केस हैं और रिकवरी रेट 79 प्रतिशत है.

इसके साथ ही अब तक 22 हजार टेस्टिंग हो चुकी है और एक लाख पर 333 लोगों की टेस्टिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों को चिह्नित भी किया गया है और वहां से 2,000 लोगों को चिन्हित किया गया है. उन सभी का 1 सप्ताह में कोविड-19 टेस्ट हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-नई विद्युत नीति को लेकर सीएम हेमंत सोरेन का बयान, गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर कर रही केंद्र सरकार

वहीं, कुछ जिलों में फ्रंटलाइन अधिकारियों के कोरोना के चपेट में आने और रांची जिले में 6 पुलिस स्टेशन में कोरोना की इंट्री को लेकर उन्होंने कहा है कि जिस तरह से आम लोगों को एहतियात बरतना है, उसी तरह फ्रंटलाइन अधिकारी सुपरकरियर हो सकते हैं.

ऐसे में उन्हें ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वह खुद भी अब तक चार बार कोविड-19 टेस्ट करवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बड़े पैमाने पर कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने आम लोगों से एक बार फिर अपील की है कि ज्यादा जरूरी रहने पर ही घर से बाहर निकलें और निर्धारित किए गए गाइडलाइन का पालन करें, ताकि वह खुद भी कोरोना संक्रमण से बच सकें और लोगों को भी इसके चपेट में आने से बचा सकें.

Last Updated : Jul 4, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details