सीएम आवास में और 22 लोगों को हुआ कोरोना, कुल 39 लोग हुए संक्रमित - सीएम आवास में 22 लोग कोरोना संक्रमित
21:17 August 05
रिम्स के टेस्टिंग लैब से आये रिपोर्ट में कोरोना के पाये गये 156 नये मरीज, सीएम आवास में फिर पाये गये 22 लोग संक्रमित
रांची: रिम्स के टेस्टिंग लैब से आये रिपोर्ट में कोरोना के 156 नये मरीज पाये गये हैं. रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि 1,021 लोगों के सैंपलों की जांच की गई जिसमें 156 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है.
उन्होनें बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री आवास से 22 लोग संक्रमित पाये हैं. इसके साथ ही सीएम आवास में अब 39 लोग संक्रमित हो गए. रिम्स अस्पताल में भी 75 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलवा गढ़वा जिले के 10 और पलामू जिले से 49 मरीज पॉजिटिव पाये गये. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रिम्स में कार्यरत कई चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी भी बुधवार को पॉजिटिव पाए गए हैं.