झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में मिले 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज, गढ़वा के 20 मरीज शामिल - 22 corona positive patients found in Jharkhand

rims, रिम्स
रिम्स

By

Published : May 8, 2020, 11:27 PM IST

Updated : May 9, 2020, 9:04 AM IST

23:22 May 08

झारखंड में शुक्रवार को पाए गए 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज

रांची: शुक्रवार को झारखंड में अब तक के सबसे ज्यादा 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. रिम्स में कुल 455 लोगों का सैंपल जांच किया गया था जिसमें 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें एक मरीज गिरिडीह का भी बताया जा रहा है जो शुक्रवार को मुंबई से लौटा था.

झारखंड में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 154 हो चुकी है. हालांकि इस मरीज की रिपोर्ट मुंबई में आई है. शुक्रवार को गढ़वा में 20 मरीज मिलने के बाद पूरे जिले में मरीजों की संख्या 23 हो चुकी है. वहीं कोडरमा में 2 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 3 हो चुकी है.
 

ये भी पढ़ें :हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर प्रशासन सख्त, घर-घर जाकर सामान पहुंचा रहे जवान


रांची के बाद अब सबसे अधिक मरीज गढ़वा में हो चुके हैं. क्योंकि यहां सिर्फ शुक्रवार को 20 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ पूरे राज्य में कुल मरीजों की संख्या 154 हो चुकी है. बता दें कि अब तक 9220 लोगों को सरकार के द्वारा अपनी निगरानी में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं 93512 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. झारखंड में पहली बार 1 दिन में अब तक का सबसे अधिक कोरोना  पॉजिटिव मरीज पाया गया हैं जो निश्चित रूप से पूरे राज्य के लिए चिंता की बात है.

Last Updated : May 9, 2020, 9:04 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details