झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

साइबर अपराधियों पर शिकंजा, चार जिलों में 21 गिरफ्तार - रांची

साइबर क्राइम और साइबर अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. पुलिस ने इनके खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है. राज्य पुलिस के मुखिया के आदेश पर चार जिलों में विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें काफी संख्या में अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 10, 2019, 7:44 AM IST

रांचीः संताल परगना से राज्यभर में ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. सोमवार रात झारखंड के चार जिलों जामताड़ा, गिरिडीह, देवघर और दुमका में डीजीपी कमलनयन चौबे के आदेश पर साइबर थानों की टीम ने एक साथ अभियान चलाकर 21 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से साइबर थानों की टीम ने 42 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, 19 पासबुक, 12 एटीएम कार्ड, 6 मोटरसाइकिल, दो पैनकार्ड और एक लाख चार हजार नकदी बरामद की. गौरतलब है कि झारखंड के इन चार जिलों से राज्य ही नहीं देश भर में ठगी के वारदात हुए हैं.

गिरिडीह से सर्वाधिक नौ गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान गिरिडीह से पुलिस ने बेंगाबाद निवासी विनोद कुमार मंडल, रामलखन दास, गणेश कुमार दा, छोटू कुमार मंडल, संतोष मंडल, निरंजन मंडल, प्रद्युम्न कुमार मंडल, अहिल्यापुर से अजय मंडल, नवल मंडल को गिरफ्तार किया. गिरिडीह साइबर पुलिस ने 12 मोबाइल, 3 एटीएम, 3 बाइक, दो पासबुक व जियो के 10 ब्लैंक सिम पैक बरामद किया है.

क्या क्या हुआ बरमाद
42 मोबाईल फोन, 17 सिम कार्ड, 19 पासबुक, 12 एटीएम कार्ड, 6 मोटरसाइकिल, 2 पैन कार्ड और 1.04 लाख बरामद

दुमका में तीन, देवघर में सात, जामताड़ा से दो गिरफ्तार
देवघर पुलिस ने मोहनपुर में छापेमारी कर जितेंद्र मंडल, राहुल मंडल, आसिफ अंसारी, कुंदा से ज्योति कुमार मंडल, पालाजोरी से मुन्ना मसूद अजहर, खागा से जहरूद्दीन अंसारी, सुल्तान अंसारी को गिरफ्तार किया. देवघर से पुलिस ने 20 मोबाइल फोन, 2 पासबुक, एक चेकबुक, एक बाइक बरामद किया है. वहीं दुमका से पुलिस ने जरमुंडी के शहादत अंसारी, अजीद अंसारी और रंजीत कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल फोन, पांच मोबाइल, छह पासबुक व पांच एटीएम बरामद किया है. जामताड़ा से भी पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details