कानपुर: 2018 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली अनुकृति व्यास शुक्रवार को आईआईटी कानपुर के वार्षिकोत्सव अंतराग्नि में बतौर जज शिरकत करने पहुंचीं. इस दौरान अनुकृति ने ईटीवी भारत मोबाइल ऐप की न केवल सराहना की बल्कि इसे डाउनलोड भी किया.
IIT कानपुर अंतराग्नि में छाईं मिस इंडिया अनुकृति ईटीवी भारत की सराहना की
अनुकृति ने ईटीवी भारत संवाददाता से एक्सक्लूसिव बात की और कहा कि ईटीवी भारत वन नेशन वन ऐप बहुत अच्छा काम कर रहा है. मैंने इसे देखा है. वन नेशन वन ऐप सराहनीय है. इसीलिए मैने इसे डाउनलोड भी किया है.
अंतराग्नि का हिस्सा बनकर अच्छा लगा
कानपुर आईआईटी के वार्षिकोत्सव का हिस्सा बनने पर उन्होंने कहा कि मुझे यहां आकर, युवाओं से मिलकर, उनका उत्साह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है.
बचपन से ही बनना चाहती थीं एक्टर
मिस इंडिया बनने के सवाल पर अनुकृति ने बताया कि मैं बचपन से ही एक्टर बनना चाहती थी. मिस इंडिया के ऑडिशन चल रहे थे. मेरे दोस्तों ने मुझे ऑडिशन देने के लिए कहा. मैने ऑडिशन दिया और मैं मिस इंडिया बन गई.
अच्छी स्क्रिप्ट का है इंतजार
कैरियर में आगे क्या करने का इरादा है, इस सवाल पर अनुकृति ने कहा कि जैसा कि मैने आपको बताया कि मै हमेशा से एक्टर बनना चाहती थी. तो आगे का वहीं लक्ष्य है. अभी मैने एक तमिल फिल्म साइन की है और मै कई सारी स्क्रिप्ट सुन रही हूं. अगर मुझे कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो मै जरूर करूंगी.