झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों का हुआ तबादला, जारी हुई अधिसूचना - झारखंड में उप विकास आयुक्त का तबादला

झारखंड सरकार ने बुधवार को प्रदेश में झारखंड प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग का फरमान जारी किया है. इन 20 अधिकारियों में एक दर्जन उप विकास आयुक्त स्तर के अधिकारी शामिल हैं.

20 officers transferred in Jharkhand
प्रोजेक्ट भवन

By

Published : Jul 23, 2020, 12:29 AM IST

रांची: झारखंड सरकार ने बुधवार को प्रदेश में झारखंड प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग का फरमान जारी किया है. इस बाबत कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. उन 20 अधिकारियों में एक दर्जन उप विकास आयुक्त स्तर के अधिकारी शामिल हैं.

जारी की गई विभागीय अधिसूचना के अनुसार, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के संयुक्त सचिव अभय कुमार सिन्हा को हजारीबाग का उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद बनाया गया है. वहीं, गिरिडीह में शशि भूषण मेहरा को यह जिम्मेदारी दी गई है, जबकि रामगढ़ में नागेंद्र कुमार सिन्हा को उसी पद पर भेजा गया है. इसके साथ ही गढ़वा के अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गगरई को सराइकेला खरसावां में उप विकास आयुक्त बनाकर भेजा गया है, जबकि साहिबगंज में प्रभात कुमार बरदियार को भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:झारखंड हाई कोर्ट को बंद करने की मांग, 100 से अधिक कर्मचारियों ने मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र

इसके साथ ही अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि वैसे पदाधिकारियों जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो गया है एवं उनका पदस्थापन कहीं नहीं किया गया है. उन्हें अपना योगदान कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग में देना है. बता दें कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details