रांची: झारखंड सरकार ने बुधवार को प्रदेश में झारखंड प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग का फरमान जारी किया है. इस बाबत कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. उन 20 अधिकारियों में एक दर्जन उप विकास आयुक्त स्तर के अधिकारी शामिल हैं.
जारी की गई विभागीय अधिसूचना के अनुसार, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के संयुक्त सचिव अभय कुमार सिन्हा को हजारीबाग का उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद बनाया गया है. वहीं, गिरिडीह में शशि भूषण मेहरा को यह जिम्मेदारी दी गई है, जबकि रामगढ़ में नागेंद्र कुमार सिन्हा को उसी पद पर भेजा गया है. इसके साथ ही गढ़वा के अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गगरई को सराइकेला खरसावां में उप विकास आयुक्त बनाकर भेजा गया है, जबकि साहिबगंज में प्रभात कुमार बरदियार को भेजा गया है.