झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के मेन रोड में अब चलेंगी 20 सिटी बस, निगम प्रबंधन ने खुद सवारी कर लिया जायजा - मेयर आशा लकड़ा

राजधानी रांची में सोमवार से 20 सिटी बसें चलेंगी. रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार और अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने खुद सिटी बस की सवारी की और जनता से उनकी अपेक्षाओं की जानकारी ली.

मेयर और डिप्टी मेयर

By

Published : Sep 15, 2019, 11:37 AM IST

रांची: शहर के अल्बर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक तक चलने वाली सिटी बसों का जायजा निगम प्रबंधन की टीम ने खुद लिया. इस दौरान शहर की मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार और अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने अल्बर्ट एक्का चौक से लेकर राजेंद्र चौक तक सिटी बस की सवारी की और जनता से उनकी अपेक्षाओं की जानकारी ली.

देखें पूरी खबर

मेयर ने की सिटी बस की सवारी
इस दौरान मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि सिटी बस से सवारी कर रहे लोगों में खासा उत्साह का माहौल है. हालांकि उनकी डिमांड है कि भीड़ ज्यादा होती है, इसलिए बसों की संख्या बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि सिटी बस के चलने की वजह से खासकर छात्राओं को सबसे ज्यादा सुविधा हुई है. क्योंकि पहले ई-रिक्शा की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वहीं उन्होंने कहा कि महज 5 रुपए में लोग सिटी बस की सवारी कर खुशी जाहिर कर रहे हैं.

सोमवार से मेन रोड में 20 सिटी बसें चलेंगी
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि सोमवार से मेन रोड में 20 सिटी बसें चलनी शुरू हो जाएंगी, ताकि यात्रियों को भीड़ की समस्या से मुक्ति मिले. साथ ही अन्य रूट में सिटी बस के परिचालन पर विचार किया जा रहा है. जिससे शहर के लोगों को कम खर्च में यात्रा की बेहतर सुविधा मिल सके.

ये भी पढ़ें-रांची के कांके से 5 बच्चे लापता, तलाश में जुटे पुलिस और परिजन

छात्राओं ने किया अनुभव शेयर
सिटी बस की यात्रा कर रही छात्रा अर्पिता और लूसी ने भी अपने यात्रा के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि पहले साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं थी. लेकिन सिटी बस में सफर करना उन्हें बेहतर लग रहा है. उन्होंने कहा कि थोड़ी भीड़ ज्यादा रहती है इसलिए बसों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details