रांची: शहर के अल्बर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक तक चलने वाली सिटी बसों का जायजा निगम प्रबंधन की टीम ने खुद लिया. इस दौरान शहर की मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार और अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने अल्बर्ट एक्का चौक से लेकर राजेंद्र चौक तक सिटी बस की सवारी की और जनता से उनकी अपेक्षाओं की जानकारी ली.
मेयर ने की सिटी बस की सवारी
इस दौरान मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि सिटी बस से सवारी कर रहे लोगों में खासा उत्साह का माहौल है. हालांकि उनकी डिमांड है कि भीड़ ज्यादा होती है, इसलिए बसों की संख्या बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि सिटी बस के चलने की वजह से खासकर छात्राओं को सबसे ज्यादा सुविधा हुई है. क्योंकि पहले ई-रिक्शा की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वहीं उन्होंने कहा कि महज 5 रुपए में लोग सिटी बस की सवारी कर खुशी जाहिर कर रहे हैं.