झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बुझ गए दीपावली के दीये, मिट्टी से घर रंगने की चाहत ने ले ली दो महिलाओं की जान - महिला की मौत

रांची के इटकी थाना क्षेत्र के भंडारा गांव स्थित पोतनी गाड्ढा में मिट्टी में दबने से दो महिला की मौत हो गई. दोनों महिला लगभग गड्ढे में 30 फीट नीचे उतरकर दीवार लिपने के लिए सफेद मिट्टी खोद कर रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

ETV Bharat
दो महिला की मौत

By

Published : Oct 25, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 9:23 AM IST

रांची: जिले के इटकी थाना क्षेत्र के भंडारा गांव स्थित पोतनी गाड्ढा में मिट्टी के नीचे दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई. दोनों महिला पोतनी गाड्ढे में लगभग 30 फीट नीचे उतरकर दीवार लिपने के लिए सफेद मिट्टी खोद कर रही थी. इस दौरान अचानक ऊपर से गड्ढे में मिट्टी का टीला गिर गया. जिसके नीचे दोनों महिलाएं दब गईं. मृतक की पहचान 22 वर्षीय शांती उराईन और 23 वर्षीय रानी उराईन के रूप में हुई है. दोनों भंडारा गांव की रहने वाली थी.

इसे भी पढे़ं: बुंडू में जमीन कारोबारी के घर अपराधियों ने फेंका टिफिन बम, बाल-बाल बचे लोग


वहीं घटना के बाद पास के ही खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी महिला के गांव में दी. जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस भी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को गड्ढे से बाहर निकाला. शव को मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.

देखें वीडियो

मामले की जानकारी मिलने के बाद मांडर विधायक बंधु तिर्की भी घटनास्थल पर पहुंचे और रोते बिलखते परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने पीड़ित परिवारों को तत्काल 5 हजार रुपये और अनाज दिया. वहीं कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीड़ित परिवारों को सामाजिक सुरक्षा के तहत मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया.

Last Updated : Oct 26, 2021, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details