यास तूफान का कहर, रांची में दीवार गिरने से 2 की मौत - रांची में यास
09:15 May 27
यास तूफान का तांडव
रांचीः यास साइक्लोन की वजह से राजधानी में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार तेज बारिश से धुर्वा इलाके में एक घर की दीवार गिर गई. जिसमें दबने से एक मासूम समेत 2 लोगों की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें-यास साइक्लोन का तांडव: लातेहार में उफनती नदी में फंसी बोलेरो, बाल-बाल बचे यात्री
जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि धुर्वा के सेक्टर 5 स्थित बांग्ला स्कूल के पास एक घर की दीवार गिर गई, जिसकी वजह से कमरे में सोए हुए दो लोग जिनमें एक साल का बच्चा और एक वयस्क आदमी हैं दोनों दब गए, जिसकी वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक बाप-बेटे थे. पिता का नाम शंकर पांडे था जबकि एक साल के बच्चे का नाम ऋषभ पांडे था. पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची हुई है और दोनों शवों को निकालने का काम किया जा रहा है.