मेदांता अस्पताल रांची की 17 नर्स हुईं कोरोना पॉजिटिव - मेदांता अस्पताल
20:21 July 24
मेदांता अस्पताल की 17 नर्स हुईं कोरोना से हुईं संक्रमित
रांची: रिम्स के टेस्टिंग लैब से आई रिपोर्ट में 80 नए कोरोना के मरीज पाए गए हैं. रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कुल 394 संदिग्धों के सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमें 80 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है.
वहीं, उन्होंने जानकारी दी कि 80 मरीजों में 46 मरीज रांची जिले से हैं तो वहीं 34 मरीज गढ़वा जिले के रहने वाले हैं. वहीं, रांची के प्रसिद्ध मेदांता अस्पताल में भी 17 नर्सें भी पॉजिटिव पाई गई हैं. मेदांता के निदेशक डॉ मुख्तार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों 26 नर्सो का सैंपल लिया गया था, जिसमें 17 नर्स पॉजिटिव पाई गई हैं. मेदांता में कोविड वार्ड बनाया गया है जहां पर कोरोना के मरीजों का इलाज होता है. अभी तक मेदांता अस्पताल में कोरोना के 6 मरीज ठीक हो चुके हैं जिसमें 2 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं.