रांचीः झारखंड में लॉकडाउन-4 के ऐलान होने के पहले दिन ही 17 नए पॉजिटिव के पाए गए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 248 हो चुकी है. मंगलवार को हजारीबाग में 6 संक्रमित मरीज पाए गए, कोडरमा में 3 संक्रमित मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कर दी गई है, तो वहीं रांची, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा में एक-एक मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा लातेहार में भी एक मरीज की पुष्टि हुई है जिसका रिपोर्ट सोमवार को ही आ गया था.
मंगलवार को राज्य में पाए गए 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 248 - 3 new patients found in Koderma
झारखंड में मंगलवार को देर शाम तक राज्य में कुल 17 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं, इससे पहले कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला से 2 मरीज पाए गए थे. जिसके बाद मंगलवार को कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हो चुकी है. पूरे राज्य में अब तक 248 संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-एक जून से रोजाना चलेंगी बिना एसी वाली 200 ट्रेनें : रेल मंत्री
वहीं, राज्य सरकार द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में संदिग्ध लोगों की भी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, क्योंकि बाहर से आ रहे लोगों को एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. फिलहाल 64425 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं लगभग 2 लाख लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. बता दें कि लॉकडाउन 4 के खुलते ही संक्रमित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है, जो निश्चित रूप से राज्य सरकार और राज्यवासियों की चिंता को बढ़ाने का काम कर रहा है.