रांची: कोरोना का संकट और संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. झारखंड में कोरोना का संक्रमण सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन के आवास तक पहुंच चुका है. बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर 17 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई है.
कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
सीएम हेमंत सोरेन आवास में 17 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव, पूरे परिसर को किया जा रहा सेनेटाइज - news of CM Hemant Soren
18:21 August 02
झारखंड के सीएम हाउस में लगभग 17 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव
इसे लेकर रांची के सिविल सर्जन बीवी प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास से कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कितने कर्मचारी पॉजिटिव हैं, इसको लेकर स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन 17 कर्मचारियों के संक्रमित होने की बात सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें- दलित पिटाई की जांच करने पहुंचे एसपी, पीड़ितों से ली घटना की जानकारी
लगातार किया जा रहा सेनेटाइज
बता दें कि मुख्यमंत्री आवास में कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री आवास को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है, ताकि संक्रमण का खतरा न बढ़ सके.