झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मारवाड़ी कॉलेज के 16 विद्यार्थी कर रहे हैं हेल्थ एडवाइजरी का काम, 104 नंबर पर दे रहे हैं सेवा - मारवाड़ी कॉलेज के विद्यार्थी 104 नंबर पर दे रहे सेवा

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मारवाड़ी कॉलेज के विद्यार्थियों ने एक दूसरे की मदद करने का हाथ बढ़ाया है. सोमवार से हेल्थ एडवाइजर के तौर पर मरीजों की सेवा शुरू कर दी है. 16 विद्यार्थी 104 नंबर पर सेवादे रहे हैं.

16 students of marwari college doing health advisory work in ranchi
मारवाड़ी कॉलेज

By

Published : Apr 28, 2021, 10:52 AM IST

रांची: इस विकट परिस्थिति में हर कोई आगे बढ़कर एक दूसरे की मदद करने को जुटा है. किसी भी तरीके से अगर किसी का मदद पहुंचाया जाए तो यह बड़ी बात है. इसी कड़ी में मारवाड़ी कॉलेज के 16 विद्यार्थियों ने सोमवार से हेल्थ एडवाइजर के तौर पर मरीजों की सेवा शुरू कर दी है. कॉलेज के प्रिंसिपल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह कॉलेज के लिए काफी सुखद अनुभूति है. विद्यार्थी अब समाज सेवा में आगे बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन की जरूरत न हो तो सिलेंडर जल्द करें वापस: चैंबर ऑफ काॅमर्स


कंट्रोल रूम में हेल्थ एडवाइजर की व्यवस्था
दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्विटर के जरिए आम लोगों से यह अपील की थी कि इस कोरोना महामारी के दौरान हर कोई एक दूसरे की मदद करे. कोरोना संबंधित परामर्श और जानकारी के लिए कंट्रोल रूम नंबर 104 पर कॉल करके निशुल्क सेवा का लोग लाभ लें. इस कंट्रोल रूम में हेल्थ एडवाइजर की व्यवस्था की गई है. मरीजों के कॉल आने पर उन्हें प्राथमिक उपचार बताया जा रहा है. चिकित्सकों की ओर से दिशा निर्देश दिए जाने के बाद यह हेल्थ एडवाइजर मरीजों को खान-पान से लेकर मेडिसिन कब लेना है, कैसे खाना है, डाइट क्या लेना है, घर के नजदीक किस मेडिकल स्टोर से मेडिसिन मिलेगी. ऐसी तमाम जानकारियां उपलब्ध करवा रहे हैं.

मारवाड़ी कॉलेज के 16 विद्यार्थियों ने बढ़ाया अपना हाथ
अब रांची के मारवाड़ी कॉलेज के 16 विद्यार्थी हेल्थ एडवाइजरी का काम कर रहे हैं. पिछले साल भी कोरोना काल के समय मारवाड़ी कॉलेज के विद्यार्थी स्वास्थ्यकर्मी के तौर पर लोगों को सेवा करने में पीछे नहीं हटे थे. इस बार भी इस कॉलेज के विद्यार्थी एक मिसाल कायम करते हुए सेवा भाव से यह काम कर रहे हैं.

ये विद्यार्थी दे रहे हैं सेवा
सोनम, कोमल कुमारी, सविता कुमारी, जेसी राजन, शिल्पी कुमारी, हेमलता कुमारी, उषा किरण, विनीता कुमारी, डॉली कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रीति कुमारी, काजल किरण, योगेंद्र कुमार प्रजापति, दीप शिखा, जूही, लता, आशीष कुमार सेवा दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details