झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में नेशनल हाइवे की 8 परियोजनाएं होंगी राष्ट्र को समर्पित, 16 प्रोजेक्ट की रखी जाएगी आधारशिला - झारखंड की सड़कें

सड़कें राज्य की प्रगति को रफ्तार देने का काम करती हैं. झारखंड में नेशनल हाइवे की 8 परियोजनाएं जल्द ही देश के नाम समर्पित की जाएंगी और 16 परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी.

झारखंड में नेशनल हाइवे
झारखंड में नेशनल हाइवे

By

Published : Mar 27, 2021, 2:02 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 8:05 AM IST

रांची: झारखंड में नेशनल हाइवे की कई परियोजनाएं चल रही हैं. इनमें से 8 परियोजनाएं राष्ट्र के नाम समर्पित की जाएंगी. इसके मद्देनजर 3 अप्रैल को कार्यक्रम होगा. सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ने के लिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को पत्र लिखा है.

ये भी पढ़ें-झारखंड के नेशनल हाइवे का हाल, 21 वर्षों में कैसे दोगुना हो गया राज्य में एनएच का दायरा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

इन 8 परियोजनाओं में 277.19 किमी सड़क का निर्माण,चौड़ीकरण और मजबूतीकरण शामिल है. इसके निर्माण में 2536.05 करोड़ की लागत आई है. इनमें घाघरा से गुमला, एनएच 75ई का हाटगम्हरिया रोड, महुलिया से बहरागोड़ा रोड, एनएच 75 का बिजूपाड़ा-कुड़ू सेक्शन रोड, पिस्का मोड़-बिजुपाड़ा सेक्शन, पिस्का मोड़-पलमा सेक्शन और बरही-हजारीबाग रोड शामिल हैं.

इसके अलावा 3 अप्रैल को ही नेशनल हाइवे की 16 परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी. इसमें दो ब्रिज और तीन आरओबी समेत 571.02 किमी सड़क, कलवर्ट, मजबूतीकरण और चौड़ीकरण निर्माण कार्य होगा. इसके लिए 3395.38 करोड़ रू खर्च किए जाएंगे. जाहिर सी बात है कि इन सड़को के बनने से राज्य के विकास में और तेजी आएगी. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन होगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

सांसद महेश पोद्दार ने दिया पीएम को दिया धन्यवाद

झारखंड को नेशनल हाइवे की परियोजनाएं देने के लिए राज्यसभा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि झारखंड के एनएच प्रोजेक्ट को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद.

राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार का ट्वीट
Last Updated : Mar 28, 2021, 8:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details