रांची: झारखंड में नेशनल हाइवे की कई परियोजनाएं चल रही हैं. इनमें से 8 परियोजनाएं राष्ट्र के नाम समर्पित की जाएंगी. इसके मद्देनजर 3 अप्रैल को कार्यक्रम होगा. सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ने के लिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के नेशनल हाइवे का हाल, 21 वर्षों में कैसे दोगुना हो गया राज्य में एनएच का दायरा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
इन 8 परियोजनाओं में 277.19 किमी सड़क का निर्माण,चौड़ीकरण और मजबूतीकरण शामिल है. इसके निर्माण में 2536.05 करोड़ की लागत आई है. इनमें घाघरा से गुमला, एनएच 75ई का हाटगम्हरिया रोड, महुलिया से बहरागोड़ा रोड, एनएच 75 का बिजूपाड़ा-कुड़ू सेक्शन रोड, पिस्का मोड़-बिजुपाड़ा सेक्शन, पिस्का मोड़-पलमा सेक्शन और बरही-हजारीबाग रोड शामिल हैं.