रांची: राज्य सरकार ने एक आईपीएस और डीएसपी स्तर के 16 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. राजधानी रांची में भी कोतवाली डीएसपी अजीत विमल का तबादला करते हुए उन्हें पाकुड़ एसडीपीओ बनाया गया है. साथ ही वैसे पदाधिकारी जिनके प्रतिस्थापन के स्थान पर अन्य अधिकारियों का पदस्थापन हो गया है परंतु उनका अनेक पदस्थापन नहीं हुआ है उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान करने को कहा गया है.
राज्य सरकार ने गुरुवार को 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह को डीजी रैंक में प्रोन्नति दे दी है. एडीजी वायरलेस रहे अजय कुमार सिंह को डीजी रेल बनाया गया है. वहीं उन्हें डीजी मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. राज्य सरकार के गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिसूचना के मुताबिक, अजय कुमार सिंह के डीजी मुख्यालय के पद पर रहने तक इस पद को एडीजी मुख्यालय के पद से उत्क्रमित किया गया है. सरकार के अधिसूचना के मुताबिक अजय कुमार सिंह की पोस्टिंग डीजी मुख्यालय के पद पर रहने तक एडीजी मुख्यालय के पद को उत्क्रमित किया गया है.