रांचीः आरयू छात्र संघ के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आरयू के प्रशासनिक भवन से डीएसपीएमयू परिसर तक रन फॉर यूथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां वीसी रमेश कुमार पांडे, मेयर आशा लकड़ा समेत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई पदाधिकारी और विद्यार्थी दौड़ लगाई. इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद के रास्ते पर चलने को लेकर संकल्प भी लिया गया.
हिंदू सम्राट स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती के अवसर पर राजधानी रांची समेत देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. स्वामी विवेकानंद हमेशा ही युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं. उनका विचार सब को प्रभावित करता रहा है. उनके अनमोल विचार और कर्म हमेशा समाज को प्रेरित करते रहेंगे और उनके रास्ते पर चलने का संकल्प युवाओं ने लिया है.