झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

'सुशासन बाबू' के राज में तेजाबी हमला, एसिड अटैक में 15 से ज्यादा लोग झुलसे

मोबाइल गायब होने के बाद आरोप लगाने पर दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तेजाब से हमला कर दिया. जिसमें डेढ़ दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गए.

एसिड अटैक में डेढ़ दर्जन लोग झुलसे

By

Published : Aug 28, 2019, 2:13 PM IST

वैशाली: जिले के वैशाली थाना इलाके में मोबाइल गायब होने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसी बीच किसी पक्ष ने दूसरे पर तेजाब फेंक दिया. जिससे वहां डेढ़ दर्जन लोग झुलस गए, जिसमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं.

वीडियो में देखें पूरी खबर

दरअसल, वैशाली थाना इलाके के दाउदनगर गांव में मंगलवार को एक व्यक्ति का मोबाइल गायब हो गया. जिसके बाद उसने पड़ोसी पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया, इसी बीच दोनों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी.

दो पक्षों में विवाद के दौरान एसिड अटैक
इसी बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तेजाब से हमला कर दिया. जिसमें वहां मौजूद दस पुरुष और तीन महिलाएं तेजाब से बुरी तरह झुलस गए. सभी घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच गई. साथ ही अस्पताल जाकर घायलों से पूछताछ की. जिसके बाद एसिड अटैक मामले में पुलिस 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details