रांची: पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना दिन-प्रतिदिन अपना पांव पसारता जा रहा है. इसके साथ राज्य के 13वें जिले दुमका में भी कोरोना ने मंगलवार को दस्तक दे दी है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी का हॉटस्पॉट कहे जानेवाले हिंदपीढ़ी में कुल 8 मरीज की पुष्टि की है तो वहीं दुमका में 2 मरीज की पुष्टि की गई है.
2 दिनों तक झारखंड में एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिलने के बाद राज्यवासियों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन अचानक से तीसरे दिन 10 मरीज पाए जाने के बाद स्वास्थ विभाग की चिंता फिर से बढ़ गई है. 10 मरीज मिलने के बाद झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 125 के आंकड़े तक पहुंच गई है. वहीं रांची जिले की बात करें तो राजधानी में अब तक 91 संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिसमें 18 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं कोरोना से संक्रमित होने के बाद 2 मरीज की मौत भी हो चुकी है,वर्तमान में 71 मरीज का इलाज रिम्स के कोरोना सेंटर में जारी है. इसके अलावा बोकारो, हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, सिमडेगा, कोडरमा, देवघर, गढ़वा, पलामू, जामताड़ा, गोड्डा और दुमका में भी कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए हैं. पूरे राज्य की बात करें तो अब तक 125 में से 33 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और 89 लोगों का इलाज राज्य के विभिन्न कोविड-19 के अस्पतालों में जारी है.