झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में 81 सीटों पर 1216 प्रत्याशियों ने लड़ा चुनाव, साथ में 128 महिला उम्मीदवार - विधानसभा चुनाव 2019 रिजल्ट

झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदान का काम पूरा हो गया है. 81 सदस्यीय विधानसभा में पांच चरणों में मतदान हुआ. 23 दिसंबर को मतों की गिनती होगी.

1216 candidates contested 81 seats
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 21, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 7:32 PM IST

रांची: झारखंड में चतुर्थ विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. 81 सीटों पर पांच चरणों में चुनाव संपन्न कराया गया. विधानसभा चुनाव में 1216 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. इनमें 128 महिला उम्मीदवार भी मैदान में किस्मत आजमा रही हैं.

महत्वपूर्ण तथ्य

  • विधानसभा सीट 81
  • जनरल 44
  • एससी 09
  • एसटी 28
  • कुल मतदाता 2,30,16,656
  • पुरुष मतदाता 1,19,41,896
  • महिला मतदाता 1,10,74,468
  • प्रत्याशी 1216
  • महिला उम्मीदवार 128
  • सबसे ज्यादा ईचागढ़ में 31 प्रत्याशी
  • सबसे कम सरायकेला में 07 प्रत्याशी
  • सबसे बड़ी विधानसभा सीट बोकारो में 5,25,111 मतदाता
  • सबसे छोटी विधानसभा सीट जगन्नाथपुर में 1,74,337 मतदाता

पार्टी वाइज प्रत्याशियों की उम्र

पार्टी वाइज प्रत्याशियों की उम्र

किसकी कितनी दावेदारी

पार्टी प्रत्याशी
बीजेपी 79
जेवीएम 81
कांग्रेस 31
जेएमएम 43
आजसू 53
निर्दलीय 368
अन्य 561

5 सबसे धनी उम्मीदवार

5 सबसे धनी उम्मीदवार
Last Updated : Dec 21, 2019, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details