रांची: झारखंड में पुलिसकर्मियों के बीच कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैला है. कोरोना संक्रमण के कारण जहां अब तक कुल 12 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. वहीं 4645 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
क्या है संख्या
संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों में चार एसपी, दो एएसपी व डीएसपी स्तर के 24 पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. वहीं राज्य पुलिस के सीआईडी मुख्यालय में कुल 96 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद रोटेशन सिस्टम लागू कर दिया गया है. हालांकि सीआईडी मुख्यालय में तैनात 48 पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर फिलहाल होम आइशोलेशन में हैं. राज्य पुलिस मुख्यालय के द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इंस्पेक्टर स्तर के 61, दरोगा स्तर के 288, उच्चवर्गीय लिपिक स्तर के सात, जमादार स्तर के 391, जमादार क्लर्क स्तर के सात, हवलदार स्तर के 545, चालक स्तर के 3109, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी 160 व 49 होमगार्ड जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वर्तमान में कोरोना संक्रमण से राज्य के कुल- 393 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी संक्रमित हैं, जबकि 4240 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी स्वस्थ हो चुके हैं.
सीआईडी मुख्यालय में एक तिहाई बल से लिया जाएगा काम
राज्य सीआईडी मुख्यालय में बीते दिनों कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैला था. कोराना संक्रमण न फैले साथ ही कार्यलय में सोशल डिस्टेंशिंग का पालन सही से हो सके, इसलिए रोस्टर सिस्टम लागू किया गया है. सीआईडी मुख्यालय में फिलहाल एक प्रमुख शाखाओं में 50 प्रतिशत स्ट्रेंथ, जबकि बाकि शाखाओं में 33 प्रतिशत स्ट्रेंथ से ही काम लिया जा रहा.