झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना से अब तक 12 पुलिसकर्मियों की मौत, 4645 संक्रमित, एसपी स्तर के चार अधिकारी भी कोरोना संक्रमित

झारखंड के पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों में चार एसपी, दो एएसपी व डीएसपी स्तर के 24 पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. वहीं राज्य पुलिस के सीआईडी मुख्यालय में कुल 96 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद रोटेशन सिस्टम लागू कर दिया गया है.

12 policemen died from Corona
झारखंड पुलिस के जवान

By

Published : Sep 14, 2020, 7:35 PM IST

रांची: झारखंड में पुलिसकर्मियों के बीच कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैला है. कोरोना संक्रमण के कारण जहां अब तक कुल 12 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. वहीं 4645 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

क्या है संख्या
संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों में चार एसपी, दो एएसपी व डीएसपी स्तर के 24 पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. वहीं राज्य पुलिस के सीआईडी मुख्यालय में कुल 96 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद रोटेशन सिस्टम लागू कर दिया गया है. हालांकि सीआईडी मुख्यालय में तैनात 48 पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर फिलहाल होम आइशोलेशन में हैं. राज्य पुलिस मुख्यालय के द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इंस्पेक्टर स्तर के 61, दरोगा स्तर के 288, उच्चवर्गीय लिपिक स्तर के सात, जमादार स्तर के 391, जमादार क्लर्क स्तर के सात, हवलदार स्तर के 545, चालक स्तर के 3109, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी 160 व 49 होमगार्ड जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वर्तमान में कोरोना संक्रमण से राज्य के कुल- 393 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी संक्रमित हैं, जबकि 4240 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी स्वस्थ हो चुके हैं.

सीआईडी मुख्यालय में एक तिहाई बल से लिया जाएगा काम
राज्य सीआईडी मुख्यालय में बीते दिनों कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैला था. कोराना संक्रमण न फैले साथ ही कार्यलय में सोशल डिस्टेंशिंग का पालन सही से हो सके, इसलिए रोस्टर सिस्टम लागू किया गया है. सीआईडी मुख्यालय में फिलहाल एक प्रमुख शाखाओं में 50 प्रतिशत स्ट्रेंथ, जबकि बाकि शाखाओं में 33 प्रतिशत स्ट्रेंथ से ही काम लिया जा रहा.



ये भी पढ़ें-झारखंड लैंड म्यूटेशन बिल के माध्यम से सरकार CNT एक्ट में छेद करने का लगा रही उपाय: बंधु तिर्की

ट्रैफिक पुलिसकर्मी पेश कर रहे उदाहरण
कोरोना संक्रमण रोकने की दिशा में ट्रैफिक पुलिसकर्मी उदाहरण पेश कर रहे हैं. थानों और कार्यालयों में तैनात पुलिसकर्मी जहां लगातार संक्रमित हो रहे हैं, वहीं सड़क पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों में कोरोना की रफ्तार काफी धीमी है. अब तक सिर्फ छह ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं, ट्रैफिक पुलिसकर्मी आठ से दस घंटे की पूरी ड्यूटी मास्क, फेस शिल्ड व ग्लब्स पहन कर करते हैं. ऐसे में सर्वाधिक लोगों से संपर्क में आने के बाद भी संक्रमण काफी कम फैला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details