झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन पर 10 दुकान सील, सुखदेव नगर के दुकानदारों पर कार्रवाई

रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में 10 दुकानों को सील कर दिया है. जांच के दौरान पाया गया कि इन सभी दुकानों में कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा था.

10 shops sealed in ranchi
दुकान सील करते पुलिस

By

Published : Oct 17, 2020, 11:49 AM IST

रांची: वैश्विक महामारी कोविड-19 से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार के जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन को लेकर रांची में दुकानों और प्रतिष्ठानों की जांच लगातार की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट विमल कुमार ने कोरोना के शर्तों के अनुपालन को लेकर सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज चौक और आसपास के विभिन्न 11 दुकानों, हाट बाजार की जांच की. यहां नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानों को नोटिस देते हुए सील कर दिया गया.

स्पष्टीकरण मांगा
जांच के क्रम में 10 दुकानों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया. जिसके बाद नोटिस देकर उन दोनों दुकानों को स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है.

ये भी पढ़े-ट्रैफिक नियम को लेकर परिवहन विभाग सख्त, 6 महीने में 80 लोगों का लाइसेंस हुआ रद्द

उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर दुकानों और प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर लगातार जांच की जा रही है. जिन दुकानों में दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है.

इन्हें किया गया सील

  • विवो गूगल पॉइंट, किशोरगंज चौक
  • आदिल ऑनलाइन सॉल्यूशन, किशोरगंज चौक
  • गुप्ता फर्नीचर, किशोरगंज चौक
  • बालाजी बुटीक, किशोरगंज चौक
  • आशीर्वाद, किशोरगंज चौक
  • कामिनी साड़ी, किशोरगंज चौक हरमू रोड
  • एक्सपोर्ट सरप्लस, किशोरगंज चौक
  • अनमोल वस्त्रालय,किशोरगंज चौक
  • मीठी मोबाइल स्टोर, किशोरगंज चौक हरमू रोड
  • खुशबू जींस, किशोरगंज चौक हरमू रोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details